लगातार गर्म होते मौसम के बीच दिल्ली-NCR में आज (18 फरवरी) बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने कुछ ही देर में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और सूरज लुका छिपी खेल रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में दिल्ली और आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.
दिल्ली के इन इलाकों में बरसेंगे बादल
IMD ने ये अपडेट सुबह 9 बजे के करीब जारी किया है. इसमें दिल्ली के रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, वसंत विहार और वसंत कुंज इलाके में बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: क्या चली गई ठंड या बारिश से फिर गिरेगा तापमान? अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बरसेंगे बादल
हरियाणा, राजस्थान, यूपी में भी बारिश की संभावना
इसके अलावा हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, रेवाडी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल व उत्तर प्रदेश के जट्टारी, खैर, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा और राजस्थान के जजऊ और भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, नगर, डीग, नदबई, भरतपुर, बयाना व धौलपुर में बारिश के आसार हैं.
बता दें कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है, जिससे कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इस मौसम प्रणाली के साथ हरियाणा के ऊपर बने चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश और कहीं-कहीं बर्फबारी देखने को मिलेगी.