Weather Update, IMD Rainfall Alert: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात समेत देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज 16 अगस्त को बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के इलाके में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थति बरकरार रहने वाली है, जबकि उसके बाद बारिश कम होगी. राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के बूंदी में हो रही लगातार भारी बारिश से गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश देखने को मिल रही हैं. इसके चलते कठुआ जिले की उझ नदी में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. नदी-नाले उफान मार रहे हैं जिसके चलते बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बांधों को ओवरफ्लो से रोकने के लिए उनके गेट खोले जा रहे हैं. सोमवार को भोपाल के कलियासोत डैम के गेट आठवीं बार खोले गए हैं.
ओडिशा में भी इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. कालाहांडी जिले के जूनागढ़ में लगातार बारिश से हाटी नदी में पानी के तेज बहाव से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने परेशान करने वाली जानकारी सामने रखी है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. अगस्त 18 और 19 को ओडिशा के चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्थिति को देखते हुए येलो एलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है. वहीं, बारिश को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आज, 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, भोपाल जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, नवोदय , सीबीएसई, आईसीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है.