scorecardresearch
 

Rajasthan Election Result: राजस्थान का 21 सीटों वाला वो क्षेत्र... जहां BJP पर भारी पड़ गई कांग्रेस

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस 70 से नीचे सिमटकर रह गई है. ऐसे में सात क्षेत्रों वाले राजस्थान में एक ऐसा रीजन भी है, जहां कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दे दी है.

Advertisement
X
राजस्थान में बीजेपी की फिर वापसी हो गई है.
राजस्थान में बीजेपी की फिर वापसी हो गई है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. राज्य की 199 सीटों में से बीजेपी 116 सीटों पर जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे हैं. ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प रहेगा कि प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी नतीजे कैसे रहे. 

Advertisement

राजस्थान को सात क्षेत्रों में बांटा गया है. जिनमें अहिरवाल, हाड़ौती, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, मारवाड़, मेवाड़ और शेखावटी है. 

1) अहिरवाल: इस क्षेत्र में कुल 22 सीटें हैं. इनमें से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस नौ सीटों पर आगे है. रालोद, बसपा और निर्दलीय के खाते में एक-एक सीट आई है. 

2) हाड़ौती: यहां कुल 17 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी को 11 और कांग्रेस को छह सीटों पर जीत मिली है.

3) जयपुर: इस क्षेत्र में कुल 44 सीटें हैं जिनमें से बीजेपी के खाते में 30 और कांग्रेस के खाते में 14 सीटे आई हैं. 

4) जैसलमेर-बीकानेर: यहां कुल 20 सीटें हैं. जिनमें से बीजेपी ने 11, कांग्रेस ने 7 और निर्दलीय के खाते में एक सीट आई है.

5) मारवाड़: इस क्षेत्र में कुल 41 सीटे हैं. इनमें से बीजेपी को 25, कांग्रेस को 11, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 2 जबकि निर्दलीयों के खाते में तीन सीटें आई हैं. 

Advertisement

6) मेवाड़: यहां कुल 35 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी के खाते में 24, कांग्रेस के खाते में छह, बीएडीवीवी के खाते में तीन और निर्दलीय के खाते में दो सीटें आई हैं.

7) शेखावटी: इस क्षेत्र में कुल 21 सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस के खाते में 14, बीजेपी के खाते में छह जबकि बसपा के खाते में एक सीट आई है.

गहलोत के 12 मंत्री हारे

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस बुरी तरह पस्त हो गई. कांग्रेस के 12 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इसमें गोविंद राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह जैसे मंत्री शामिल हैं.

राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल ने पटखनी दे दी है. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी कोलायत सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement