राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को एक ट्रेनिंग अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय हुए धमाके में दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हो गया. इस हफ्ते रेंज में यह दूसरा जानलेवा हादसा है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि गोला-बारूद लोड करते वक्त चार्जर में धमाका हो गया. उन्होंने कहा, 'इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए हैं और एक जवान घायल हुआ है.'
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. लूणकरणसर, बीकानेर के सर्कल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया, 'टैंक के साथ तीन जवान अभ्यास कर रहे थे. अशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की हादसे में मौत हो गई. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है.'
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, SUV और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, 6 घायल
जानकारी के मुताबिक, अशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे और जितेंद्र राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले थे. दोनों के शव सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत
इससे पहले रविवार को भी महाजन रेंज में एक हादसा हुआ था, जिसमें गनर चंद्र प्रकाश पटेल की मौत हो गई थी. वह गन टोइंग वाहन के साथ गन को जोड़ रहे थे, तभी वाहन अचानक पीछे की ओर फिसल गया, जिससे पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.