राजस्थान बीजेपी चीफ सीपी जोशी (CP Joshi) ने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद और लोकसभा LoP राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग 'गोमांस खाते हैं', वे संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं. उन्होंने बुधवार को दौसा में पार्टी की एक मीटिंग में यह बयान दिया. उनकी स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
एजेंसी के मुताबिक, सीपी जोशी ने आगे कहा कि भारत-चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तनाव है और राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठते हैं. जो गोमांस खाता है वह संसद में महादेव की तस्वीर लेकर आता है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी करार दे, उन्हें हिंसक कहे और राम मंदिर का विरोध करे तो क्या हम चुप रहेंगे? अगर हम मूकदर्शक बने रहेंगे तो जो लोग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की त्वचा के रंग का मजाक उड़ाते हैं, वे सफल होते रहेंगे."
'डरो मत, डराओ मत...'
1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने भगवान शिव, गुरु नानक और ईसा मसीह की तस्वीरें दिखायीं और निडरता की अहमियत पर जोर देते हुए के लिए हिंदू, इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन धर्मों का जिक्र किया.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का स्टैंड तो नहीं बदला, अंबानी की शादी में शामिल गठबंधन साथियों का क्या ख्याल है?
उन्होंने भगवान शिव के गुणों और गुरु नानक, ईसा मसीह, बुद्ध और महावीर के उपदेशों का हवाला देते हुए कहा, "देश के सभी धर्मों और महान लोगों ने कहा है कि 'डरो मत, डराओ मत.'"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा था, "शिवजी कहते हैं 'डरो मत, डरो मत', 'अभय मुद्रा' (दाहिना हाथ सीधा रखते हुए हथेली बाहर की ओर) दिखाते हैं, 'अहिंसा' की बात करते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीस घंटे नफरत, हिंसा और असत्य में डूबे रहते हैं."
'ये नफरत फैलाने वाले लोग...'
राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद डोटासरा ने सीपी जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये देश को बांटने वाले बयानों में लगे हैं. राहुल जी और खडगे जी ठीक कहते हैं ये नफरत फैलाने वाले लोग हैं. सीपी जोशी प्रदेश अध्यक्ष हैं, हार से उबर नहीं पा रहे हैं. तीसरी बार सांसद बने हैं, कभी देखा है इनको संसद में बोलते हुए? सरकार चला नहीं पा रहे हैं, बैसाखी पर टिकी है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए ऊलजलूल बोलते रहते हैं.
यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद मोहीबुल्लाह नदवी ने कहा, "भारत एक बड़ा देश है, जिसमें कई तरह की संस्कृति और भोजन के विकल्प हैं. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. ध्यान भटकाने वाली राजनीति न करें. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
'ये सनातन विरोधी लोग'
वहीं, बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सीपी जोशी के बयान का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. ये उन सारे लोगों के लिए कहा है, जो गोमांस का सेवन करते हैं. राहुल गांधी उन्हीं के नेता हैं और इसलिए वो भी इसी में आते है. ये सनातनी विरोधी लोग हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी को मणिपुर जाने की राहुल गांधी की सलाह ‘गैर-राजनीतिक’ कैसे?