राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्या के चलते आज परीक्षण करवाने पर मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से शामिल रहूंगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: जयपुर सेंट्रल जेल से CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने भजनलाल शर्मा के जल्द स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली, मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.