scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सचिन पायलट के वफादार को टिकट नहीं

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने सिवाना सीट से जसवंत सिंह मनवेंद्र सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बसेरी से निवर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया है. भैरवा को सचिन पायलट का वफादार माना जाता है. 

Advertisement
X
कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है
कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. 

Advertisement

इस लिस्ट में कांग्रेस ने सिवाना सीट से मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बसेरी से निवर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया है. बैरवा को सचिन पायलट का वफादार माना जाता है. उनकी जगह संजय कुमार जाटव को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 95 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. 

बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा.

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. राजस्थान में एक चरण में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी. मगर, तारीख की ऐलान होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की तारीख को लेकर अपनी बात रखी थी.

Advertisement

बताया गया था कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं. ऐसे में लोगों को असुविधा होगी. वाहनों को कमी सामने आएगी और वोटिंग पर भी असर पड़ सकता है. इस वजह से राज्य के बहुत से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अपने प्रतिनिधित्व के जरिए आयोग से इस तारीख को मतदान टालने की गुहार लगाई थी. आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement