राजस्थान (Rajasthan) में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान स्टेट कांग्रेस चीफ प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasr) ने बीकानेर में किसानों की एक मीटिंग के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "किसानों की एकता बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी."
उन्होंने कहा, "देशभर में किसानों की हर बैठक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक चेतावनी है. किसानों की एकता बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी."
'जापान, कोरिया घूम रहे लेकिन...'
डोटासरा ने कहा, "बीजेपी, लोगों को धोखा देकर सत्ता में आई है और उनसे किए गए एक भी वादे को पूरा करने में सफल नहीं रही है. बीजेपी शासन में किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित लोगों में से हैं." डोटासरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधा और उनकी सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए.
डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन वे किसानों के लोन माफ करने के मुद्दे को हल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए वोट दिया था, लेकिन यह एक सर्कस बन गया है." डोटासरा ने राज्य सरकार को 'पर्ची सरकार' करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासन पूरी तरह से दिल्ली के नेतृत्व द्वारा नियंत्रित है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, CM गहलोत के बेटे को हाजिर होने का समन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के घर छापे
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान की पर्ची से चल रही है. मंत्री, विधायक और नौकरशाह मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते.'' राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव में एकजुटता की अपील करते हुए डोटासरा ने कांग्रेस समर्थकों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की गुजारिश की है.