आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस के 9 बड़े नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है. अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदी में जयपुर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
लालचंद कटारिया एक वरिष्ठ जाट नेता हैं और अशोक गहलोत सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री रह चुके हैं. कटारिया मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय कैबिनेट का भी हिस्सा रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. यही वजह है कि पार्टी के कई नेता कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बैरक में कैदी ने लगाया फांसी, पॉक्सो एक्ट के मामले में भेजा गया था जेल
कांग्रेस के इन नेताओं ने भी थामा बीजेपी का दामन
राजेंद्र यादव भी गहलोत कैबिनेट में गृह राज्य मंत्री रहे थे और उनके पास गृह राज्य मंत्रालय था. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. पूर्व कांग्रेस विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व राज्य पार्टी प्रमुख सेवा दल सुरेश चौधरी, रामपाल शर्मा और रिजु झुनझुनवाला सहित अन्य नेता भी राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए हैं.
गुजरात की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता रहीं कमला बेनीवाल के बेटे आलोक बेनीवाल ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद शाहपुरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वह पांच साल तक अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के समर्थक रहे. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था और माना जा रहा है कि इसी वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मिला कार्यकारी अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे संभालेंगे जिम्मेदारी
सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्टी में किया स्वागत
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर उनका पार्टी में स्वागत किया.