scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, अब मिलेंगे 8000 रुपए सालाना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपए करके खाते में भेजे जाते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राजस्थान सरकार ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की. इससे राज्य में किसानों को मिलने वाली वार्षिक राशि बढ़कर 8,000 रुपए हो गई. यह घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.

Advertisement

8000 रुपए देगी राजस्थान सरकार

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अन्नदाता उत्थान' (किसान उत्थान) के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ते हुए, राज्य सरकार ने किसानों के व्यापक उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में राशि में 2,000 रुपए की वृद्धि की है. परिणामस्वरूप, केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 6,000 रुपए को अब बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दिया गया है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र - 'संकल्प पत्र' में, भाजपा ने 'पीएम किसान सम्मान निधि' के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने की घोषणा की थी.

2019 में शुरू हुई थी योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपए देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपए करके खाते में भेजे जाते हैं.

Advertisement

28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त दी गई थी. डीबीटी के माध्यम से ये पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं.  हर किस्त चार महीने के अंतराल पर आती है. ऐसे में फरवरी से अगले चार महीने का समय जून में हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement