scorecardresearch
 

Indo Pak Border: पाक की नापाक करतूत! राजस्थान बॉर्डर पर बना रहा बंकर, BSF ने बढ़ाई चौकसी

BSF के सूत्रों की मानें तो जीरो लाइन इतनी करीब है कि इस बंकर से पाक रेंजर्स भारत की एक्टिविटी देख सकते हैं. बताया जाता है कि फरवरी के पहले हफ्ते से ही इस तरह का कंस्ट्रक्शन हो रहा है.

Advertisement
X
इंडो-पाक बॉर्डर (फाइल फोटो)
इंडो-पाक बॉर्डर (फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) की पश्चिमी सीमा से सटे इंडो-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. बाड़मेर के सीमावर्ती गडरा गांव से लगती पाक सीमा में 150 मीटर अंदर पाकिस्तान ने अवैध निर्माण कर बंकर बना दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने जब इसकी आपत्ति जताई तो पाकिस्तान ने बंकर को टॉयलेट बताया है.

Advertisement

इंडो-पाक से लगती राजस्थान की सीमा और बॉर्डर के इलाकों में पाक रेंजर्स की एक्टिविटी लगातार बढ़ती जा रही है. करीब 2 हफ्ते पहले ही मुनाबाव -खोखरापार (वर्तमान मोरवी) इंटरनेशनल रेलवे लाइन के नजदीक ही पाकिस्तान के टूरिस्ट को रेंजर्स को देख गया था.

देख सकते है भारत की एक्टिविटी

BSF के सूत्रों की मानें तो जीरो लाइन इतनी करीब है कि इस बंकर से पाक रेंजर्स भारत की एक्टिविटी देख सकते हैं. बताया जाता है कि फरवरी के पहले हफ्ते से ही इस तरह का कंस्ट्रक्शन हो रहा है. हालांकि, पाक रेंजर्स इस बंकर को महज एक टॉयलेट बता रहे हैं.

सिंध इलाके पर पाक की बढ़ती एक्टिविटी

साल 2019 में जब से थार एक्सप्रेस बंद हुई है, उसके बाद से सिंध का इलाका करीब वीरान सा हो चुका है. अमूमन यहां पर पाक रेंजर्स की एक्टिविटी पहले नहीं देखी जाती थी लेकिन अब मोरवी स्टेशन और आस-पास के सिंध के इलाकों में पाक रेंजर्स की एक्टिविटी लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ महीनों से इस वीरान पड़े इलाके में पाक की तरफ से टूरिस्ट ट्रेन चलाए जाने के साथ रेस्टोरेंट और अन्य निर्माण होने शुरू हो गए हैं. जीरो लाइन के करीब इस तरह के निर्माण होना अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत से ड्रोन बरामद, बीएसएफ ने नाकाम की घुसपैठ

हर एक्टिविटी पर नजर...

बीएसएफ DIG राजकुमार का कहना है कि बंकर को लेकर फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स से चर्चा की गई तो उन्होंने बंकर को टॉयलेट बताया है. बावजूद इसके बीएसएफ पाक रेंजर्स की हर एक्टिविटी अवैध निर्माण पर नजर बनाए हुए है. इसके लिए हमने हाई लेवल की मीटिंग भी बुलाई है. उच्च अधिकारियों को भी अवैध एक्टिविटी से अवगत करवाया गया है. बीएसएफ और पाक रेंजर्स की एक और कमाडेंट स्तर के 7 मीटिंग होगी, फिर से इस मुद्दे पर भारत कड़ा ऐतराज जताएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement