scorecardresearch
 

राजस्थान: आम आदमी पार्टी के नेता ख्याली सहारण पर लगा रेप का आरोप, मामला दर्ज

28 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि वह कॉमेडी शो में काम के लिए अपनी फ्रेंड के साथ आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण से मिलने मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड में पहुंचीं. तब ख्याली ने पीड़िता से मिलकर कहा कि वो उसे कॉमेडी शो के आलावा अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'रोला' में भी काम दिलवा देगा. यह कहते हुए आप नेता उसे जबरदस्ती बीयर पिलाई और उसका रेप किया

Advertisement
X
ख्याली सहारण
ख्याली सहारण

आम आदमी पार्टी के एक नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. राजस्थान के रहने वाले आप नेता और मशहूर कॉमेडियन ख्याली सहारण पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़िता ने मानसरोवर थाने में आप नेता पर फिल्म और कॉमेडी शो में काम दिलाने का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी है.

Advertisement

दरअसल हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट में कहा कि जयपुर की रहने वाली उसकी एक दोस्त ने बताया कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया है और तुम भी साथ चलो. दोस्त ने कहा कि कॉमेडियन को कॉमेडी शो के लिए  राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की आवश्यकता है तो वो तुम्हे जॉब भी लगा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद पीड़िता अपनी फ्रेंड के साथ 11 मार्च की रात मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड होटल पहुंचीं. तब ख्याली ने पीड़िता से मिलकर कहा कि वो उसे कॉमेडी शो के आलावा अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'रोला' में भी काम दिलवा देंगे. यह कहते हुए आप नेता उसे जबरदस्ती बीयर पिलाने लगे और उसके साथ अश्लीलता करने लगे. तब पीड़िता ने विरोध किया तो एकबारगी तो वो मान गे लेकिन फिर उसकी सहली के रूम से बाहर जाने के बाद उसने गेट बंद करके दुष्कर्म किया.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद सहेली के पहुंचने पर उसने हंगामा किया तो आप नेता वहां से चले गए. पीड़िता की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने होटल के रिसेप्शन से आईडी कार्ड और वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.  

 

Advertisement
Advertisement