कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और राजस्थान के कद्दावर आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
राजस्थान में बांसवाड़ा के बागीदौरा से मौजूदा विधायक महेंद्रजीत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वह बीजेपी के टिकट से बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वह इससे पहले यहां के सांसद रह चुके हैं.
बता दें कि राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में वह जल संसाधन और सिंचाई मंत्री थे. बता दें कि बांसवाड़ा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर कांग्रेस ने और एक पर बीजेपी जीती थी.