लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की लहर है. पीएम मोदी जहां एक तरफ लगातार रैलियां कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार शाम को हुई. देर रात तक चली बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. मध्य प्रदेश और राजस्थान की 65 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई तो वहीं छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 21 सीटें पहले से ही फाइनल हो चुकी हैं. अब इस बैठक में बाकी सीटों (69) पर चर्चा हुई है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है, जिसमे सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है. छत्तीसगढ़ के बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की आगामी 2-3 दिनों में घोषणा हो सकती है.
राजस्थान के कई नेता रहे मौजूद
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में मंथन हुआ. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
जेपी नड्डा के आवास पर भी हुई बैठक
इस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श हुआ. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई. माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से जल्द ही राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है.
पांच राज्यों में चुनाव, एक्टिव मोड में पीएम मोदी
पांच राज्यों में चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में है. बल्कि खुद पीएम मोदी भी इस चुनावी समर में खुद भी उतरे हुए हैं. वह रविवार को तेलंगाना में थे, तो इससे पहले लगातार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी आने वाले सोमवार और गुरुवार को फिर से मध्य प्रदेश में होंगे. ग्वालियर जबलपुर का दौरा करेंगे.
कई परियोजनाओं का होगा शुभारंभ
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11,895 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए क्रमशः सोमवार और गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर का दौरा करेंगे. ग्वालियर और श्योपुर जिलों में जल जीवन मिशन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
गृह प्रवेश समारोह की करेंगे शुरुआत
एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के अलावा, मोदी ग्वालियर यात्रा के दौरान 1,880 करोड़ रुपये से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसके साथ ही वह, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से अधिक घरों के लिए 'गृह प्रवेश' समारोह की शुरुआत करेंगे, साथ ही लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन करेंगे.