scorecardresearch
 

'इंडिया जाने पर हो सकती है अंजू की हत्या...', नसरुल्ला ने खेला इमोशनल कार्ड

भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जहां एक तरफ उसका कहना है कि उसने नसरुल्ला से शादी नहीं की है और वह जल्द भारत लौटेगी. तो वहीं, नसरुल्ला का कहना है कि उनकी शादी हो चुकी है. जल्द ही अंजू अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले आएगी. उसने दावा किया कि भारत जाने पर अंजू की हत्या भी हो सकती है.

Advertisement
X
अंजू और नसरुल्ला.
अंजू और नसरुल्ला.

राजस्थान से भागकर पहले पाकिस्तान गई. फिर वहां इस्लाम धर्म अपनाकर प्रेमी नसरुल्ला से शादी की. इन खबरों से राजस्थान की अंजू लगातार सुर्खियों में है. नसरुल्ला की मानें तो जल्द ही अंजू को पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी. वह अगस्त महीने में पाकिस्तान से भारत जाएगी. फिर अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान ले आएगी. लेकिन इसी के साथ नसरुल्ला ने एक आशंका भी जताई.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसरुल्ला ने कहा, ''मुझे डर है कि कहीं भारत में अंजू की जान खतरे में न पड़ जाए. जब वह भारत जाएगी तो कहीं उस पर जानलेवा हमला न कर दिया जाए. कहीं उसकी हत्या ही न कर दी जाए.''

उसने कहा, ''अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. उसे जल्द ही पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी. मैंने अंजू से शादी की है. मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ूंगा. उसके बच्चों को भी अपनाऊंगा. लेकिन अंजू के बच्चों को इस्लाम धर्म में कन्वर्ट नहीं किया जाएगा.''

नसरुल्ला की मानें तो पाकिस्तान सरकार ने अंजू के बच्चों को भी नागरिकता देने का वादा किया है. हालांकि, नसरुल्ला के इन दावों की पुष्टि अंजू ने नहीं की है. लेकिन नसरुल्ला के इन दावों से यह तो साफ हो गया है कि अंजू को पाकिस्तान सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

इसी के साथ अंजू और नसरुल्ला का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन अंजू को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फातिमा बनकर नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.

पाकिस्तान जाने के बाद अंजू के रोजाना एक के बाद एक नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जो दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. नए वीडियो में अंजू और नसरुल्ला खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें रिश्तेदार और परिजन आकर गिफ्ट दे रहे हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति अंजू के डॉक्यूमेंट्स भी चैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

उधर, अंजू खुद अभी तक शादी से इनकार करती रही है. उसका दावा है कि वह जल्दी भारत लौटेगी. लेकिन नए वीडियो ने एक बार फिर इन अंजू को सुर्खियों में ला दिया है. क्योंकि इससे इस बात की तस्दीक होती है कि शायद ही अब वह भारत वापस लौटे. हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा कि अंजू बार-बार झूठ क्यों बोल रही है?

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले पाकिस्तान जाने वाली अंजू (34) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी और फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर जिले) में रह रहे अरविंद से करीब 17 साल पहले अंजू की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. दंपति के दो बच्चे (15 की बेटी और 7 साल का बेटा) भी हैं.  

Advertisement

पता हो कि अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे. शादीशुदा महिला अपने पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में वैध रूप से वीज़ा लेकर गई. अब पाकिस्तानी प्रशासन का दावा है कि भारतीय महिला ने अपने दोस्त से निकाह कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement