scorecardresearch
 

तिरुमाला मंदिर के ऊपर यूट्यूबर उड़ा रहा था ड्रोन... देखते ही पुलिस ने लिया एक्शन

तिरुमाला मंदिर में हरिनाम संकीर्तन मंडपम पर ड्रोन उड़ाना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के विजिलेंस पर्सनर्ल्स ने मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया. यूट्यूबर की पहचान राजस्थान के अंशुमान तरेजा के रूप में हुई है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में हरिनाम संकीर्तन मंडपम पर ड्रोन उड़ाना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के विजिलेंस पर्सनर्ल्स ने मंगलवार को उसे हिरासत में ले लिया. मंदिर निकाय ने एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यूट्यूबर की पहचान राजस्थान के अंशुमान तरेजा के रूप में हुई है. 

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया,'टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) सतर्कता कर्मियों ने राजस्थान के अंशुमान तरेजा नामक एक यूट्यूबर की पहचान की, जिसने मंगलवार शाम को तिरुमाला के हरिनाम संकीर्तन मंडपम में ड्रोन उड़ाया था.' तरेजा को तुरंत हिरासत में लिया गया और ड्रोन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

बता दें कि आज के समय में ड्रोन की मदद से कई असमाजिक तत्व तस्करी से लेकर आतंक हमलों तक को अंजाम देने लगे हैं. ऐसे में किसी ऐसे स्थान पर जहां बड़ी संख्या में भीड़ जुटती हो वहां ड्रोन जैसे कुछ देखे जाने पर संदेह के घेरे में आता ही है.

 ड्रोन की मदद से सीमापार हथियारों और ड्रग्स की तस्करी जैसे मामले भी अक्सर सामने आते रहे हैं जिसके चलते सुरक्षा बल किसी भी संदिग्ध ड्रोन को देखते ही मार गिराते है.  हालांकि यूट्यूबर ने मंदिर पर ड्रोन क्यों उड़ाया इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement