scorecardresearch
 

तमिलनाडु: राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सीएम रिलीफ फंड में किया दान

नलिनी श्रीहरन ने जेल अधीक्षक को लिखा कि सीएम रिलीफ फंड में उसके खाते से 5,000 रुपये जमा किए जाएं. यह रकम उसने जेल में काम करके जमा की है. नलिनी के वकील ने भी कहा है कि जेल अधीक्षक को उसका पत्र सोमवार को ही सौंपा गया था, आगे की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई.

Advertisement
X
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन (फाइल फोटो-PTI)
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी है नलिनी
  • वेल्लोर जेल में काट रही है सजा
  • एक अन्य दोषी ने भी फंड में दिया दान

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पब्लिक रिलीफ फंड में 5,000 रुपये का दान किया है. निलिनी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में राज्य की वेल्लोर महिला जेल में सजा काट रही है.

Advertisement

नलिनी श्रीहरन ने जेल अधीक्षक को लिखा कि सीएम रिलीफ फंड में उसके खाते से 5,000 रुपये जमा किए जाएं. यह रकम उसने जेल में काम करके जमा की है. नलिनी के वकील ने भी कहा है कि जेल अधीक्षक को उसका पत्र सोमवार को ही सौंपा गया था, आगे की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई.
 
राजीव गांधी केस में ही एक अन्य दोषी आरपी रविचंद्रन ने मदुरै जेल से पिछले ही सप्ताह 5,000 रुपये सीएम फंड में दान किए थे. रविचंद्रन इससे पहले भी 20,000 रुपये मुख्यमंत्री कोष में दान कर चुका है. गाजा तूफान के लिए 1,000 रुपये का दान किया था. वहीं नलिनी ने भी इतनी ही रकम तूफान के लिए दान में दी थी. 

अनूठी पहल: लॉकडाउन का पालन हो इसलिए गाना गाने लगा पुलिस ऑफिसर
 

Advertisement

सीएम स्टालिन ने की थी मदद की अपील

एक सप्ताह पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों से अपील की थी कि सीएम पब्लिक रिलीफ फंड में लोग दान करें. राज्य सरकार को अब तक 69 करोड़ रुपये का सहयोग मिल चुका है. मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि यह रकम कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए है. जो भी खर्च होगा, उसे सार्वजनिक किया जाएगा.

दिग्गज सितारों ने भी किया दान

राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि 29.44 करोड़ रुपये इंटरनेट बैंकिंग के जरिए मिले, वहीं 39.56 करोड़ रुपये चेक के जरिए मिले हैं. कुल 69 करोड़ रुपये एक सप्ताह के भीतर मिले हैं. आम लोगों के अलावा सितारे भी आगे आए हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत, अजित, शिवकुमार और सूर्या जैसी दिग्गज हस्तियों ने भी 1-1 करोड़ रुपये दान किए हैं. सीएम ने 25 करोड़ रुपये Remdesivir और अन्य दवाइयों के लिए वितरित किए हैं, वहीं 25 करोड़ रुपये ऑक्सीजन के लिए वितरित किए हैं.

यह भी पढ़ें-
कोरोना से अब तक जान गंवा चुके हैं 300 से ज्यादा पत्रकार, दूसरी लहर ने बरपाया ज्यादा कहर

और छोटी हुई यूपी में शादियों की गेस्ट लिस्ट, अब सिर्फ 25 मेहमानों को इजाजत
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement