scorecardresearch
 

'राजीव गांधी का हत्यारा रिहा हो गया, PM मोदी बताएं क्या यही राष्ट्रवाद है', कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का तंज

राजीव गांधी (rajiv gandhi) के हत्यारे एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने आज रिहा कर दिया. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
X
रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)
रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा किया
  • रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

राजीव गांधी (rajiv gandhi) के हत्यारे एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने आज रिहा कर दिया. इसपर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इस सरकार में राजीव गांधी के हत्यारे को छोड़ दिया गया है, मोदी बताएं कि क्या यही राष्ट्रवाद है.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुखी हैं. ये फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कोर्ट ने राजीव गांधी के एक हत्यारे को रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें - राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को राहत, SC ने दिया रिहाई का आदेश

सुरजेवाला ने कहा कि तमिलनाडु के तत्कालीन गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और राष्ट्रपति के फैसला नहीं लेने की वजह से कोर्ट ने ये फैसला दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश के लिए दुखद दिन है. राजीव गांधी कांग्रेस के नेता नहीं देश के प्रधनमंत्री थे.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया पेरारिवलन की रिहाई का आदेश

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया है. अदालत ने जेल में अच्छे बर्ताव के कारण उसे रिहा करने का आदेश दिया है. जस्टिस एल नागेश्वर की बेंच ने आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया है.

Advertisement

पेरारिवलन 30 साल से ज्यादा लंबे वक्त से जेल में बंद था. आर्टिकल 142 सुप्रीम कोर्ट को अपने समक्ष किसी भी लंबित मामले या किसी भी मामले में इंसाफ के लिए जरूरी आदेश पारित करने का अधिकार देता है. इससे पहले 9 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को जमानत दे दी थी. अब उसे रिहा कर दिया गया है.

DMK ने बताया ऐतिहासिक फैसला

कांग्रेस भले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही है. लेकिन तमिलनाडु में DMK ने इस फैसले का स्वागत किया है. सत्ताधारी DMK के प्रवक्ता ए सरवनन ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा राज्य सरकार के प्रयासों से हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि वह अपने पिता के हत्यारों को माफ कर रहे हैं, इसके लिए राहुल की प्रशंसा होनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement