देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी आज पैरोल पर रिहा हो गई है. यह चौथी बार है जब 30 साल से अधिक जेल की सजा काट चुकी नलिनी पैरोल पर बाहर आई है.
नलिनी को अपनी अस्वस्थ मां की देखभाल के लिए एक महीने की पैरोल दी गई है. नलिनी को इस शर्त पर पैरोल दी गई है कि वह काटपाडी नहीं छोड़ेंगी. उसे उस किराए के घर में रहने के लिए पैरोल दी गई है जिसमें नलिनी की मां पद्मा रह रही है. उसे पैरोल के दौरान किसी भी मीडिया या राजनेता से बातचीत नहीं करने के लिए कहा गया है.
उनको दी गई शर्तों में यह भी कहा गया है कि उसे 30 दिन की पैरोल के दौरान हर रोज सुबह और शाम काटपाडी पुलिस स्टेशन में आकर हस्ताक्षर करने होंगे.
फिलहाल उनके ठहरने की जगह के बाहर उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. घर की बैरिकेडिंग कर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगा दी गई है.
इस बीच, राजीव गांधी हत्याकांड का एक अन्य दोषी पेरारिवलन भी स्वास्थ्य उपचार के लिए पैरोल पर है. पेरारीवलन को अब पैरोल पर तीन एक्सटेंशन मिल चुके हैं.