scorecardresearch
 

राजकोट गेम जोन, दिल्ली में बेबी केयर सेंटर और बाइक पार्किंग... 24 घंटे में तीन अग्निकांड से गई 38 लोगों की जान

अग्निकांड की ये सभी घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि हर स्तर पर लापरवाही कितनी चरम पर है. ये लापरवाही लोगों की तरफ से तो की ही जा रही है, साथ ही प्रशासनिक अमला भी इसमें बराबर की भागीदारी निभा रहा है.

Advertisement
X
राजकोट गेम जोन में शनिवार को लग गई थी आग
राजकोट गेम जोन में शनिवार को लग गई थी आग

देशभर के लिए बीते शनिवार का दिन शोकग्रस्त साबित हुआ, खास तौर पर बच्चों के लिहाज से ये दिन ऐसी बुरी याद छोड़ गया जिसकी टीस हमें हमेशा सालती रहेगी. सबसे पहले गुजरात के राजकोट से अग्निकांड की बुरी खबर आई. यहां TRP गेमिंग जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 12 बच्चे हैं, तो वहीं राजधानी दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, देर रात दिल्ली के ही कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी थी और पहली मंजिल तक फैल गई थी. जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया था.

Advertisement

हर स्तर पर लापरवाही चरम पर
अग्निकांड की ये सभी घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि हर स्तर पर लापरवाही कितनी चरम पर है. ये लापरवाही लोगों की तरफ से तो की ही जा रही है, साथ ही प्रशासनिक अमला भी इसमें बराबर की भागीदारी निभा रहा है. राजकोट की घटना में अब तक जो फैक्ट्स सामने आए हैं, उनसे तो यही साबित होता है. राजकोट के TRP गेमिंग जोन में भीषण अग्निकांड को लेकर जांच जारी है. अब इस मामले में लापरवाही की तहें भी खुलकर सामने आ रही है. इस अग्निकांड के सिरे कई अफसरों से भी जुड़ रहे हैं, जिनके रसूख के कारण TRP गेमिंग जोन, कई जरूरी प्रक्रियाओं के अधूरा रहने के बावजूद फलता-फूलता रहा. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है. 22 मार्च 2022 के दिन तत्कालीन राजकोट कलेक्टर महेश बाबू, तत्कालीन डीसीपी जोन-1 प्रवीण मीना, तत्कालीन एसपी बलराम मीना, तत्कालीन राजकोट नगर निगम के कमिश्नर अमित अरोरा की मौजूदगी TRP गेम जोन में थी. इसका फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

Advertisement

राजकोट में TRP गेम जोन में आग
टीआरपी गेम जोन में  1500 से 2000 लीटर डीजल जनरेटर के लिए, गो कार रेसिंग के लिए 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल जमा था. जिसकी वज़ह से आग इतनी फैली और पूरा स्ट्रक्चर जल कर खाक हो गया. गेम जोन से बाहर निकलने और प्रवेश के लिए 6 से 7 फीट का एक ही रास्ता था.  गेम जोन में एंट्री के लिए 99 रुपये की स्कीम थी जिसकी वज़ह से बड़ी संख्या में लोग हादसे के वक्त गेम जोन में मौजूद थे.

राजधानी दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग, 7 बच्चों की मौत
वहीं पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई. 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू कराया गया था उसमें से अस्पताल मे इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हुई है. 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन खिची को गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. नवीन के दिल्ली में कई बेबी सेंटर चलते हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस FIR में 304 की धारा भी जोड़ सकती है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.

कृष्णा नगर की बिल्डिंग में आग, 3 की मौत
दिल्ली के विवेक विहार के बाद कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं. यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी हुई थी और पहली मंजिल तक फैल गई थी. जिसके बाद ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया था. पुलिस के मुताबिक, आग की ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है. इसमें झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर की जिस चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, उसके बेसमेंट में 11 बाइकें खड़ी थीं और आग बाइकों में ही लगी थी, जो पहली मंजिल पर पहुंची और फिर ऊपरी मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया. जिससे घुटन होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement