scorecardresearch
 

'फोटो खिंचवाने आए हैं...', अस्पताल पहुंचे राजकोट के BJP उम्मीदवार रूपाला पर फूटा मृतकों के परिजनों का गुस्सा

गुजरात के राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने सिविल अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्हें देखकर परिजनों ने भड़कते हुए कहा कि 25 मई को घटना घटी थी और आप आज लोगों से मिलने पहुंचे हैं.

Advertisement
X
राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार पर फूटा मृतकों के परिजनों का गुस्सा
राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार पर फूटा मृतकों के परिजनों का गुस्सा

गुजरात के राजकोट का TRP गेम जोन अग्निकांड इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. 25 मई को लगी इस आग में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आग इतनी विभत्स थी कि शव बुरी तरह से जल गए थे. इस बीच राजकोट से बीजेपी के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें देखकर मृतकों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने सिविल अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्हें देखकर परिजनों ने भड़कते हुए कहा कि 25 मई को घटना घटी थी और आप आज लोगों से मिलने पहुंचे हैं.

इस पर रूपाला ने कहा कि मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हू. मैं इस घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहा था. इस पर गुस्साए परिजनों ने कहा कि इतने दिनों से आप कहां थे? लोगों ने कहा कि आप आज मीडिया में फोटो खिंचवाने आए हैं. 

बता दें कि इससे पहले गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया था कि इस अग्निकांड में शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी डीएनए के जरिए शवों की शिनाख्त की जा रही है. अब तक डीएनए टेस्ट कर नौ शवों की पहचान की गई है.  फॉरेंसिक साइंस लैब की मदद से डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए और भी शवों की पहचान की जाएगी. 

Advertisement

शवों के DNA टेस्ट से हो रही शिनाख्त

हालांकि, डीएनए टेस्ट की इस प्रक्रिया में बहुत समय लग रहा है. इस बीच पीड़ित परिवार शव सौंपे जाने को लेकर राजकोट सिविल हॉस्पिटल के बाहर इंतजार कर रहे हैं, जिनकी सोमवार को स्थानीय पुलिस से गहमागहमी भी हुई.

गृहमंत्री सांघवी ने गांधीनगर में फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) का दौरा कर बताया कि अब तक डीएनए सैंपल्स के जरिए नौ पीड़ितों की पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के दर्द और गुस्से को समझ सकता हूं. एफएसएल चौबीसों घंटे काम कर रहा है. पूरे एफएसएल स्टाफ ने अपनी छुट्टियां और अन्य प्लान कैंसिल कर दिए हैं ताकि सभी डीएनए सैंपल्स का जल्द से जल्द मिलान किया जा सके. मैंने इस मामले में स्थिति की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हर घंटे मामले का अपडेट ले रहे हैं. 

राजकोट गेमजोन में 25 मई को लगी थी आग

गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में 25 मई को आग लग गई थी. इस घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. टीआरपी गेम जोन के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 

(इनपुट: रौनक मजीठिया)
Live TV

Advertisement
Advertisement