scorecardresearch
 

'वन नेशन, वन इलेक्शन से 3 लाख करोड़ रुपये की होगी बचत', जम्मू में बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की योजना का उद्देश्य खर्चों को कम करना और प्रशासनिक संसाधनों का उचित उपयोग करना है. उन्होंने कहा,' हम विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने का बिल लाने जा रहे हैं और सभी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है.'

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का बिल पेश करने जा रही है और सभी पार्टियों के बीच सहमति बनाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनावों का एक साथ होना तीन लाख करोड़ रुपये की बचत में मदद करेगा. जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ये बात कही. 

Advertisement

क्या बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की योजना का उद्देश्य खर्चों को कम करना और प्रशासनिक संसाधनों का उचित उपयोग करना है. उन्होंने कहा,' हम विधानसभा और लोकसभा चुनावों को एक साथ कराने का बिल लाने जा रहे हैं और सभी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश की जा रही है. इसके कई फायदे हैं, जैसे प्रशासनिक मशीनरी का सही उपयोग, वित्तीय और मौद्रिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल, एक चुनाव कैलेंडर, मानव संसाधनों का सही उपयोग और मतदाता की भागीदारी बढ़ाना.' राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि देश में दोनों चुनाव एक साथ होते हैं तो लगभग तीन लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मुश्किलों से घिरी है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की राह, इन चुनौतियों से पार पाना सरकार के लिए आसान नहीं

Advertisement

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और बम, टैंक और मिसाइलों के स्थानीय निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

कांग्रेस पर उठाए सवाल

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की नेता विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं. राहुल गांधी हाल ही में अमेरिका में थे और उन्होंने सिखों और उनके धर्म के बारे में बात की. उन्होंने ऐसी झूठी बातें फैलाईं, जिन्हें पाकिस्तान की ISI भी नहीं फैला सकती. राजनाथ सिंह ने कहा कि सिखों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा देश के सिखों के साथ खड़ी रहेगी, जबकि कांग्रेस ने न केवल समुदाय को बांटा है बल्कि उनके "जातीय नरसंहार" में भी शामिल रही है और पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस गंभीर समस्या में है क्योंकि उसकी विभाजनकारी राजनीति पूरी तरह से उजागर हो गई है.”

Live TV

Advertisement
Advertisement