राज्यसभा के चुनाव के लिए बीजेपी के उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार आज यानी बुधवार को अपना नामांकन करेंगे. इसके लिए 11 बजे का समय तय किया गया है, जब पार्टी के टॉप नेता भी मौजूद होंगे. पार्टी की तरफ से अब तक सात उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी के सभी उम्मीदवारों के जीत की संभावना है, जहां बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है.
बीजेपी ने आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आरपीएन सिंह कांग्रेस के बड़े नेता थे जिन्होंने 2022 में बीजेपी जॉइन कर लिया था. वह पडरौना के रहने वाले हैं और कुर्मी जाति से आते हैं. बीजेपी की तरफ से आठवें उम्मीदवार का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है. बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ना उतारने से समाजवादी पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव लड़ने के बजाय राज्यसभा के 'सेफ मोड' में क्यों चली गईं?
15 फरवरी को होना है राज्यसभा का चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 27 फरवरी को चुनाव होना है. बीजेपी के पास फिलहाल 252 खुद के विधायक हैं. सुभासपा के 6 विधायक भी बीजेपी के साथ हैं. अपना दल के पास भी 13 विधायक हैं और निषाद पार्टी के पास भी छह विधायक हैं जो बीजेपी के समर्थन में हैं.
वहीं आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अपने 9 विधायकों के साथ बीजेपी में जाने का ऐलान कर चुके हैं. बीएसपी के पास भी यूपी विधानसभा में एक विधायक है. बुधवार को उत्तर प्रदेश कोटे के दस राज्यसभा सीटों पर नामांकन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आदर्श घोटाले के सबसे बड़े चेहरे में BJP को क्या फायदा दिख रहा है?
किसे, कहां से मिला टिकट?
हरियाणा में बीजेपी ने राज्य में पार्टी के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कर्नाटक से नारायण कृष्णसा भंडागे को मैदान में उतारा है. वहीं उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और कर्नाटक से समिक भट्टाचार्य को राज्यसभा का टिकट दिया गया है.
कुल 14 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. बिहार में छह सीटें खाली हैं और सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष दोनों को अपनी मौजूदा ताकत के आधार पर तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना है. बीजेपी की सहयोगी जदयू एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है. बीजेपी राज्य से डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता और डॉक्टर भीम सिंह को राज्यसभा भेज रही है.