scorecardresearch
 

UP, हिमाचल में BJP के काम आई बागियों की क्रॉस वोटिंग, कर्नाटक पर कांग्रेस की पकड़

कर्नाटक में कांग्रेस तीन सीटों पर जीतने में कामयाब रही. इन तीन सीटों पर अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर विजयी रहे. दूसरी तरफ बीजेपी के उम्मीदवार नारायण सा भांडगे ने एक सीट जीती. वहीं, पांचवे उम्मीदवार जेडीएस नेता डी कुपेंद्र रेड्डी सिर्फ 36 वोटों से हार गए. 

Advertisement
X
(L-R) - Rajya Sabha candidates Ajay Maken, Jaya Bachchan and Harsh Mahajan. (Source: PTI)
(L-R) - Rajya Sabha candidates Ajay Maken, Jaya Bachchan and Harsh Mahajan. (Source: PTI)

देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव काफी दिलचस्प रहे. इस दौरान उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बागियों की क्रॉस वोटिंग की मदद से बीजेपी जीतने में कामयाब रही जबकि कर्नाटक में कांग्रेस जीत गई है. 

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस तीन सीटों पर जीतने में कामयाब रही. इन तीन सीटों पर अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर विजयी रहे. दूसरी तरफ बीजेपी के उम्मीदवार नारायण सा भांडगे ने एक सीट जीती. वहीं, पांचवे उम्मीदवार जेडीएस नेता डी कुपेंद्र रेड्डी सिर्फ 36 वोटों से हार गए. 

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस के साथ 34-34 वोटों पर टाई होने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार ड्रॉ के जरिए जीत गए.

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव हुए. यहां बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की जबकि समाजवादी पार्टी दो सीटें जीत पाई. 

सूत्रों के मुताबिक, सपा के सात विधायक राकेश पांडेय, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, आशुतोष मौर्य ने एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. इसके अलावा बसपा के एक विधायक ने भी बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की.राज्यसभा की कुल 56 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन इनमें से 41 पर उम्मीदवारों की पहले ही निर्विरोध जीत हो गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फंस गई कांग्रेस, जिन विधायकों ने दिया 'धोखा' उनपर एक्शन भी नहीं ले पाएंगे सुक्खू!

वोटिंग से नतीजों तक दिनभर क्या-क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने आठ राज्यसभा सीटों पर जीत दर्झ की जबकि सपा दो सीटों पर जीतने में कामयाब रही. बीजेपी के जीते हुए उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, यूपी बीजेपी के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्यमंत्री संगीता बलवंत, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व सांसद साधना सिंह, आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और उद्योगपति संजय सेठ शामिल हैं.

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार अजय मानक, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की जबकि बीजेपी के नारायण भांडगे एक सीट जीतने में कामयाब रहे. वहीं, जेडीएस नेता डी कुपेंद्र रेड्डी मात्र 36 वोटों से हार गए.

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. कहा जा रहा है कि बीजेपी के एसटी सोमशेखर और निर्दलीय विधायक जी जनार्दन रेड्डी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की. 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर जीत दर्ज की.

समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और दलित नेता रामजी लाल सुमन राज्यसभा चुनाव जीत गए. जया बच्चन को सबसे ज्यादा 41 वोट मिले. इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस के नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग की है. इसके जवाब में विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हम कल बजट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद हम स्थिति पर गौर करेंगे. लेकिन कांग्रेस सरकार बहुमत खो चुकी है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखिंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के उम्मीदवार को बधाई देते हुए पुष्टि की कि कांग्रेस के नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इस बीच मुख्यमंत्री सुक्खू  का कहना है कि हरियाणा पुलिस कांग्रेस के 5 से 6 विधायकों को पंचकूला लेकर गई है.

राज्यसभा की कुल 56 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन इनमें से 41 पर उम्मीदवारों की पहले ही निर्विरोध जीत हो गई थी. जेपी नड्डा गुजरात की राज्यसभा सीट से पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं. इसी तरह अश्विनी वैष्णव बीजू जनता दल के समर्थन से ओडिशा की राज्यसभा सी से जीत चुके हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन भी मध्य प्रदेश सीट से निर्विरोध जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के बीच 'संकट' में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार!

वहीं, राजस्थान की राज्यसभा सीट से सोनिया गांधी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी हैं. इसी तरह बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ भी निर्विरोध जीत चुके हैं. इसी तरह गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, जसवंत सिंह परमार और ओबीसी मोर्चा के चीफ मयंक नायक भी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं. बिहार में जेडीयू नेता संजय झा भी राज्यसभा भी मनोनित हुए हैं.

Advertisement

15 सीटों में किसे कितनी मिली?

बीजेपी- 10 उम्मीदवार मैदान में थे. और सभी की जीत हुई. यूपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ हैं. हिमाचल में हर्ष महाजन जीत गए. और कर्नाटक से नारायण सा भांडगे को जीत मिली है.

समाजवादी पार्टी- यूपी से कुल 3 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 2 जीत गए. जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट मिले. उनके अलावा रामजी लाल सुमन भी जीत गए. आलोक रंजन हार गए.

कांग्रेस- कर्नाटक और हिमाचल में कुल 4 उम्मीदवार उतारे थे. तीन जीत भी गए. तीनों सीटें कर्नाटक से आईं हैं. कर्नाटक से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने राज्यसभा का चुनाव जीता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement