scorecardresearch
 

BJP ने यूपी, हिमाचल में और कर्नाटक में कांग्रेस ने क्या ‘खेल’ कर दिया?

आज देश के 3 राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. जिसमें खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. जानेंगे आज किसकी बात बनी और किसकी बात बनते-बनते रह गई, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की हत्या के तार कैसे विदेश से जुड़े दिख रहे हैं, इस साल भारत एस्ट्रोनॉट भेजने की तैयारी कर रहा है, जिनके के नाम आज पीएम मोदी ने सामने रखे लेकिन अंतरिक्ष में भेजने की प्रक्रिया क्या होती है, पेटीएम पर आरबीआई के एक सर्कुलर की वजह से संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्या ये संकट कम्पनी के लिए बड़ा है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर के साथ.

Advertisement
X

आज भले बाहर के मौसम में हल्की ठंड थी लेकिन सियासी लिहाज से आज का दिन गर्म रहा. लखनऊ से लेकर शिमला और बेंगलुरु तक में सियासी पारा चढ़ा रहा. यहां से धोखे और बगावत की ख़बर कल से ही आनी शुरू हो गई थी. राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हुई. यूपी में सपा को तगड़ा झटका लगा. सपा के 7 विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की. 

Advertisement

लखनऊ से बेंगलुरु तक बगावत

वहीं हिमाचल प्रदेश में 68 वोटों में से 67 विधायकों ने वोट किया है. इसमें से 9 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात कही जा रही है. कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. वहां से बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने पार्टी से बगावत की और कांग्रेस के पक्ष में वोट किया. 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.लखनऊ, शिमला और बेंगलुरु में दिनभर क्या घटा,अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी संकट है, ये विपक्ष के लिए कितना बड़ा सेटबैक है? सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

ब्रिटेन में छिपे राठी के हत्यारे?

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी के दिल दहलाने वाले हत्याकांड से सनसनी फेल गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड की FIR में 7 नामजद आरोपियों सहित कुल 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में अब ये सवाल उठ रहा हैं कि आखिर नफे सिंह की हत्या में गैंगस्टर कनेक्शन है या फिर कोई सियासी दुश्मनी. इस हत्याकांड में नामजद 12 आरोपियों  में से 7 नामजद हैं. बाकि 5 आरोपियों की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है.

Advertisement

पुलिस इस मर्डर केस को सियासी एंगल समेत कई और एंगल से इन्वेस्टिगेट कर रही है. राठी की हत्या के तरीके को देखे तो इसमें गैंगस्टर कनेक्शन होने से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. क्योंकि नफे सिंह राठी को बिल्कुल सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर मारा गया है. जिस तरह सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. ठीक उसी तरह नफे सिंह राठी की गाड़ी पर भी 40 से 50 राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस को  ब्रिटेन में बैठे गैंग का एंगल कैसे मिला और ये गैंग कैसे काम करता है? सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.


अंतरिक्ष यात्रियों को क्या सिखाते हैं?

चांद और सूरज के बाद भारत एक बार फिर अंतरिक्ष पर इतिहास रचने को तैयार है. इण्डियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन यानी इसरो देश के पहले अंतरिक्ष मिशन गगनयान पर काम कर रहा है. गगनयान भारत का पहला मानव मिशन है जो जल्द लॉन्च होने वाला है. 

आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने गगन यात्रियों के नाम से पर्दा उठाया. गगनयान के जरिए अंतरिक्ष में जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों में  ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्ण और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला है. 2018 में गगनयान की घोषणा के बाद से ही इनके नामो को लेकर सस्पेंस बना हुआ था . गगनयान मिशन ISRO द्वारा विकसित भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ये मिशन भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन भी है. इसरो ने इस मिशन की टेस्टिंग पिछले साल की थी. इस मिशन में HSFC ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर का खास योगदान है. वैसे तो गगनयान मिशन साल 2025 तक लॉन्च होगा लेकिन इसके शुरुआती चरणों को इसी साल यानी 2024 तक पूरा किया जा सकता है. किस बेसिस पर इन यात्रियो का चयन हुआ और इन्हे किस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और ये जीरो-ग्रेविटी एक्सपेरीमेंट्स क्या है? सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.

Advertisement


Paytm करो या ना करो?

8 नवंबर 2016 को जब रात 8 बजे जब नोटबंदी हुई तो ट्रांजेक्शन का एक मीडियम के रूप में पेटीएम सामने आया. लोगों ने पेटीएम को हाथों-हाथ लिया. अब उसी पेटीएम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आजकल दुकानदार भी पेटीएम पर पेमेंट लेने में हिचकने लगे है.

पेटीएम पर ये संकट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आये एक सर्कुलर से आया है. 31 जनवरी को जारी सर्कुलर में आरबीआई ने कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा. हालांकि सभी बैंकों की गवर्निंग बॉडी आरबीआई ने अब इसकी डेट बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है. आरबीआई ने अपने इस सर्कुलर में ये भी कहा था कि पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.

इस मामले में कल शाम ख़बर आयी कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है. वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा. आसान भाषा में ये पूरी मामला क्या है, किसको ज्यादा चिंता करने की जरूरत है और विजय शेखर शर्मा का जाना इंवेस्टर और मार्केट के लिए अच्छी खबर है क्या? सुनिए 'दिन भर' की आखिरी ख़बर में.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement