scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: बागी नेताओं पर सपा का एक्शन, विधायक मनोज पांडे के समर्थक पार्टी से निष्काषित

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 फरवरी 2024, 11:14 PM IST

Rajya Sabha Polls 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में आज राज्यसभा की 15 सीटों पर मतदान हुआ. इस राज्यसभा चुनाव क्रॉस वोटिंग देखने को मिली. सपा के 7 विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की. वहीं गायत्री प्रजापति की पत्नी वोटिंग करने नहीं पहुंचीं.

राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई. ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हुई. यूपी में सपा को तगड़ा झटका लगा. यहां 7 सपा विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की. दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बाकी सीटों के लिए मतदान हुआ है. इनमें से यूपी में बीजेपी 8 और सपा को दो सीटों पर जीत मिली. कर्नाटक की तीनों सीट कांग्रेस के खाते में गईं. वहीं हिमाचल की एक सीट पर कांग्रेस बहुमत के बावजूद हार गई और बीजेपी की जीत हुई.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार भी इस चुनाव में उतारा और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से उसकी जीत हुई. 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार थे. बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3. इन दसों की जीत भी लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया और बीजेपी के आठवें उम्मीदवार को जीत मिली. 

ये भी पढ़ें: कितने विधायकों के वोट से चुना जाता है एक सांसद? जानें राज्यसभा चुनाव की पूरी ABCD

11:13 PM (एक वर्ष पहले)

बागी नेताओं पर सपा का एक्शन, मनोज पांडे के हैं समर्थक

Posted by :- Nuruddin

राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मनोज पांडे को चीफ व्हिप बनाया था लेकिन उन्हेंने यह पद छोड़ दिया और बीजेपी के समर्थन में मतदान कर दिया. अखिलेश यादव ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, और पार्टी ने अब उनके समर्थकों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

9:17 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी मे बीजेपी के 8 तो सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत

Posted by :- Rahul Chauhan

यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट गईं. सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला और उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया. 

किसे मिले कितने वोट-

अमरपाल मौर्य को 38 वोट
आलोक रंजन को 19 वोट
जया बच्चन को 41 वोट
तेजवीर को 38 वोट
नवीन को 38 वोट
आरपीएन सिंह को 37 वोट
रामजी लाल को 37 वोट
साधना को 38 वोट
सुधांशु को 38 वोट
संगीता को 38 वोट

8:03 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल में फंसा पेंच

Posted by :- Rahul Chauhan

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट पर पेंच फंस गया है. यहां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी को बराबर 34-34 वोट मिले हैं. 

8:02 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में फिर गिनती शुरू

Posted by :- Rahul Chauhan

यूपी में फिर से राज्यसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई हैं. सपा और राजभर की आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं. सभी वोटों को वैध करार दिया गया है.

Advertisement
7:11 PM (एक वर्ष पहले)

विधायकों को किडनैप कर ले गई हरियाणा पुलिस: सीएम सुक्खू

Posted by :- Rahul Chauhan

राज्यसभा चुनाव के मतगणना के बीच हिमाचल प्रदेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं. इसे आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर विधायकों को किडनैप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ बसों से हरियाणा पुलिस उनके विधायकों को किडनैप करके पंचकुला ले गई है.

6:31 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में तीसरी आपत्ति दर्ज

Posted by :- Rahul Chauhan

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में अब तीसरी आपत्ति भी आई है. बीजेपी विधायक नील रतन पटेल के वोट पर भी आपत्ति आई है. यह आपत्ति समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से दर्ज कराई है. बीमार नील रतन सिंह पटेल एंबुलेंस से लाए गए थे. उनके बदले किसी और ने वोट डाला, ऐसा आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है. फिलहाल वोटों की गिनती इन आपत्ति के मद्देनजर रुकी हुई है.

6:29 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में 403 में से डले 395 वोट

Posted by :- Rahul Chauhan

बता दें कि यूपी में 403 सीटों में से 4 सीटे खाली हैं. सदस्यों के निधन से 4 सीट खाली हैं, इसलिए राज्यसभा चुनाव में गिनती 399 की होगी. वहीं इनमें से समाजवादी पार्टी से रमाकांत यादव, इरफान सोलंकी जेल में, सुहेलदेव भासपा से अब्बास अंसारी जेल में और सपा विधायक महाराजी प्रजापति गैरहाजिर रहीं. इसलिए चुनाव में 395 विधायकों ने ही वोटिंग की है.

5:57 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में आपत्ति के बाद रोकी गई वोटों की गिनती

Posted by :- Rahul Chauhan

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की आपत्ति के बाद वोटों की गिनती कुछ देर के लिए रोक दी गई है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के दो वोटों पर आपत्तियां आई हैं. समाजवादी पार्टी ने आयोग से अनुरोध किया है कि दोनों आपत्तियों का समाधान होने तक मतगणना को आगे न बढ़ाया जाए. एक आपत्ति राजभर की तरफ से ये है कि उनके विधायक जगदीश राय ने बिना दिखाये कैसे वोट डाल दिया, इसकी जांच होनी चाहिए. दूसरी आपत्ति समाजवादी पार्टी की तरफ से है. सपा का कहना है कि राजभर की पार्टी के विधायक दूधराम का वोट किसी की मदद से कैसे पड़ गया.

5:10 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल में भी क्रॉस वोटिंग के आसार

Posted by :- Rahul Chauhan

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के 2 से 3 विधायकों के क्रॉस वोटिंग के आसार हैं. हालांकि इसी सही जानकारी रिजल्ट आने पर ही हो सकेगी.

Advertisement
5:06 PM (एक वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Rahul Chauhan

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी और 15 सीटों पर विजयी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी है. समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों के क्रॉस वोटिंग का बीजेपी ने दावा किया है। वहीं ओम प्रकाश राजभर के विधायक जगदीश नारायण राय पर सपा के लिए क्रॉस वोटिंग के आरोप है. बसपा विधायक ने बीजेपी के लिए वोट दिया है.

4:22 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल राज्य सभा चुनाव में 67 विधायकों ने किया वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल 68 वोटों में से 67 विधायकों ने वोट किया है. इसमें से 9 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात कही जा रही है.

3:58 PM (एक वर्ष पहले)

गायत्री प्रजापति की पत्नी ने अब तक नहीं डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है ऐसी खबरें हैं. वहीं महाराजी देवी ने अभी तक वोट नहीं डाला है. महाराजी गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. उनके वोट ना डालने का नुकसान सपा को उठाना होगा.

राज्यसभा चुनाव में राजभर की सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के एक विधायक जगदीश राय ने सपा के पक्ष में वोट डाला है. इसका NDA को नुकसान होगा.

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

राजा भैया बोले- हम बीजेपी के साथ

Posted by :- akshay shrivastava

क्रॉस वोटिंग के बीच राजा भैया ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम BJP के साथ हैं और बीजेपी के आंठो उम्मीदवार जीत रहे हैं. शाम को सभी चीजें कलियर हो जाएंगी. समाजवादी पार्टी को डर है, इसलिए उल्टे सीधे बयानबाजी का काम कर रही है. हमारे आठवें प्रत्याशी संजय सेठ भी जीतेंगे विपक्ष को कोई भी चेहरा नहीं है.

2:26 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Polls 2024 News: सपा के इन 8 विधायकों ने किया NDA का समर्थन

Posted by :- akshay shrivastava

1. राकेश पांडे

2. राकेश प्रताप सिंह

3. अभय सिंह

4. विनोद चतुर्वेदी

5. मनोज पांडे

6. महाराजी देवी (हालांकि महाराजी देवी अनुपस्थित रहीं)

7. पूजा पाल

8. आशुतोष मौर्य

Advertisement
1:16 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2024: बड़े मार्जिन से होगी जीत- राजभर

Posted by :- akshay shrivastava

ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि इस बार बड़े मार्जिन से जीत होगी. उनकी पार्टी से एक विधायक के क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि कोई क्रॉस वोटिंग उनकी पार्टी से नहीं हुई है. पूछे जाने पर की बाकी दो विधायक कहां हैं तो उन्होंने कहा कि एक अभी वोट डालने गए हैं, एक थोड़ी देर में आकर डालेंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा,'मैं पहले से कह रहा हूं कि कुछ लोग हटकर और कुछ लोग सटकर वोट देंगे, यही हो रहा है.' मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, तब तक चुनाव आचार संहिता नहीं लगेगी. वह चुनाव आचार संहिता लगने के पहले मंत्री जरूर बनेंगे.

12:58 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Polls 2024 News: पल्लवी पटेल ने खत्म किया सस्पेंस

Posted by :- akshay shrivastava

वोटिंग देने के बाद पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया है. पल्लवी ने खुद के क्रॉस वोटिंग करने की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि उनका अखिलेश यादव के साथ कोई मनमुटाव नहीं है. 

 

12:46 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2024: हाकिम चंद बिंद ने दी सफाई

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम चंद्र बिंद का बयान आया है. उन्होंने कहा,'मैंने सपा को वोट दिया है. मैं सपा का विधायक हूं और अखिलेश के साथ हूं. मैंने खुलकर और दिखाकर वोट दिया है.'

(इनपुट: कुमार अभिषेक)

12:34 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2024 News: हिमाचल में 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

तीन राज्यों में जारी राज्यसभा चुनावों के बीच हिमाचल प्रदेश में बड़ी हलचल हुई है. सूबे के 68 में से अब तक 67 वोट डाले जा चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें से 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

ये भी पढ़ें: 'मेरे पास देने को है क्या…', पाला बदलू समाजवादी विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव

(इनपुट: मनजीत सहगल)

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Polls 2024 News: सपा के 7 विधायकों ने बदला पाला

Posted by :- akshay shrivastava

अब समाजवादी पार्टी के 7 विधायक पाला बदलकर बीजेपी उम्मीदवार के प्रति समर्थन जता चुके हैं. ताजा केस बदायूं से सपा विधायक आशुतोष मौर्य का है, जिन्होंने बीजेपी का समर्थन किया है. इससे पहले हंडिया से सपा विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया था. इसके अलावा 5 सपा विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है. यानी अब तक सपा के 7 विधायक बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अखिलेश के पूर्व सिपहसालार, अब BJP के शतरंज का मेन मोहरा... कौन हैं संजय सेठ
 

Advertisement
12:04 PM (एक वर्ष पहले)

सपा को एक और झटका, बिंद ने भी बीजेपी को समर्थन दिया!

Posted by :- Udit Narayan

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच यूपी में सपा को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. बागी विधायकों की लिस्ट में हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद का नाम भी जुड़ गया है. सपा विधायक बिंद ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया है. सपा से कुल 6 विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ वोट किया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा की तरह नहीं है राज्यसभा, कभी भंग नहीं होता सदन, सीटों और मेंबर्स का तरीका भी अलग, 10 Points

11:53 AM (एक वर्ष पहले)

सपा ने मनोज पांडेय का इस्तीफा स्वीकार किया

Posted by :- Udit Narayan

सपा विधायक अभय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा, जय रघुनंदन, जय सियाराम उन्होंने अयोध्या में रामलला के दरबार की फोटो भी शेयर की है. इधर, सपा ने मनोज पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और कार्यालय के बाहर मुख्य सचेतक का बोर्ड हटा दिया है. मुख्य बोर्ड पर पट्टी लगाई गई है.
 

11:49 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी में अंतरात्मा नाम की चीज नहीं: सुक्खू

Posted by :- Udit Narayan

राज्यसभा चुनाव पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान आया है. सुक्खू ने कहा, हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. बीजेपी में अंतरात्मा नाम की चीज नहीं है.
 

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

सीएम योगी से सपा विधायकों ने मुलाकात की

Posted by :- Udit Narayan

यूपी में सपा के 5 विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है. ये सभी विधायक विधानसभा सचिवालय में सीएम से मिले हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई की बात कही है. अखिलेश ने कहा कि ये नेता कद्दावर माने जाते थे, लेकिन ऐसे निकले नहीं हैं.

11:26 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2024: RLD का दावा- बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को दिया वोट

Posted by :- akshay shrivastava

आरएलडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया,'राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी विधायकों का धन्यवाद है, जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है. इस बीच अभय सिंह और मनोज पांडे ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के कक्ष में सीएम से मुलाकात की.

Advertisement
11:19 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2024 News: 10 विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

अपना दल (एस) के आशीष पटेल अपने सभी विधायकों के साथ वोटिंग करने पहुंचे. आशीष पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार मतदान के बीच बड़ा खेल होने जा रहा है. डबल फिंगर में क्रॉस वेटिंग होगी. यानी कम से कम 10 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. हालांकि, उन्होंने पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

11:02 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election: मनोज पांडे सनातन समर्थक: दयाशंकर सिंह

Posted by :- akshay shrivastava

सपा विधायक मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा,'मनोज पांडे हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं. वह हमेशा इसी को लेकर बयान देते रहे हैं. वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या आएं और दर्शन करें. यही वजह है वह पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं.'

10:57 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election Live: सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं मनोज पांडे

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा चुनाव के बीच बेहद गहमा-गहमी का माहौल बन गया है. समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह वोट डालने पहुंचे हैं. मनोज पांडे सीएम योगी से दोपहर 12 बजे मुलाकात कर सकते हैं.

10:12 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections 2024: राजभर के 2 विधायक नहीं आए साथ

Posted by :- akshay shrivastava

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के दो विधायक उनके साथ वोट डालने पहुंच हैं. यानी कुल तीन विधायक एक साथ वोटिंग के लिए आए हैं. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दो लोग मेरे साथ आए हैं. बाकी दो लोग अलग-अलग जाकर वोट करेंगे, लेकिन एनडीए को ही देंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कुछ लोग सटकर वोट देंगे तो वहीं कुछ लोग हटकर वोट करेंगे. हालांकि, ओम प्रकाश राजभर के 2 विधायकों का उनके साथ नहीं पहुंचना भी संशय पैदा कर रहा है.

10:01 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election: सपा के मुख्य सचेतक का इस्तीफा

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी से इस्तीफे शुरू हो गए हैं. रायबरेली के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है.

 

Advertisement
9:35 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election Live: सपा विधायक बोले- जय श्रीराम

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहु्ंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा,'मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है.' 

 

9:26 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections 2024: सीएम योगी-अखिलेश ने डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालकर वापस लौट चुके हैं. वोटिंग के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने वोटिंग के बाद किसी तरह का बयान नहीं दिया.

 

9:20 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election News: सीएम योगी-अखिलेश वोटिंग के लिए पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने लखनऊ के सेंटर पर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं के अलावा उनकी पार्टी के कई नेता भी अब धीरे-धीरे सेंटर पर पहुंचने लगे हैं. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उनके सभी 8 उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे.

9:09 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election Live: अखिलेश को भरोसा, जीतेंगे तीनों उम्मीदवार

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है. बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं.'

8:56 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections 2024: 41 सीटों में से किसे कितनी सीट मिलीं?

Posted by :- akshay shrivastava

वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग ने 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था. इनमें से बीजेपी के 20 और कांग्रेस के 6 उम्मीदवार शामिल हैं. टीएमसी के 4, वाईएसआर कांग्रेस के 3, आरजेडी और बीजू जनता दल के 2-2, जबकि जेडीयू, शिवसेना, एनसीपी और बीआरएस को 1-1 सीट पर जीत मिली है.

Advertisement
8:53 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election News: वोटिंग से पहले शिवपाल यादव का बड़ा बयान

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता शिवपाल यादव का बयान आया है. शिवपाल ने कहा है कि क्रॉस वोटिंग की बातें सुनने में आ रही हैं. आगे देखा जाएगा. अगर ऐसा कुछ होगा तो हमलोग भी आगे देखेंगे. बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि BJP को खरीद-फरोख्त की क्या जरूरत पड़ गई? वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जो जो लाभ पाने वाले हैं, चले जाएंगे, जिनको बहुत वादा किया होगा वो चले जाएंगे.

8:40 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha election: मंत्रियों को विधायकों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें क्रॉस वोटिंग पर टिकी हुई हैं. NDA के आठवें प्रत्याशी को जिताने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करने का फैसला किया है. सभी विधायकों की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को दी जा रही है. विधायकों को विधानभवन में अलग अलग मंत्रियों के कक्षों में बैठाया जाएगा.

7:52 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections Live: सपा की बैठक में नहीं पहुंचे 8 विधायक

Posted by :- akshay shrivastava

सपा ने वोटिंग से पहले कल यानी 26 फरवरी की शाम सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर आयोजित किया था. लेकिन 8 विधायक बैठक और डिनर में शामिल नहीं हुए. इनमें चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं.

(इनपुट: संतोष शर्मा, कुमार अभिषेक)

7:44 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections 2024: यूपी और कर्नाटक में रोचक मुकाबला

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा चुनाव का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में देखने को मिलेगा. क्योंकि यहां एक-एक सीट पर पेच फंसता नजर आ रहा है. यूपी की 10 सीटों के लिए 11 तो कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं. हिमाचल की 1 सीट पर भी 2 उम्मीदवार हैं, लेकिन यहां कांग्रेस के पास संख्याबल है. ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है.

7:42 AM (एक वर्ष पहले)

Rajya Sabha elections: कहां से कौन उम्मीदवार मैदान में?

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश: इस राज्य में कुल 11 उम्मीदवार हैं. बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उतारा है.

कर्नाटक: कर्नाटक में कुल पांच उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की ओर से अजय माकन, सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर मैदान में हैं. बीजेपी ने नारायण सा भांडगे को तो जेडीएस ने कुपेंद्र रेड्डी को उतारा है.

हिमाचल प्रदेश: यहां कुल 2 उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि, बीजेपी ने हर्ष महाजन को उतारा है.

Advertisement
Advertisement