scorecardresearch
 

भारत पर US ने कौन-कौन सा 'जैसे को तैसा' टैरिफ लगाया? राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब

जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की ओर से 13 फरवरी 2025 को जारी किए गए 'रेसिप्रोकल ट्रेड एंड टैरिफ़्स' मेमोरेंडम के तहत अमेरिकी वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधि को यह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं कि गैर-पारस्परिक व्यापार व्यवस्थाओं से अमेरिका को कितना नुकसान हो रहा है.

Advertisement
X
ट्रंप ने पिछले दिनों भारत समेत कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.
ट्रंप ने पिछले दिनों भारत समेत कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों  भारत समेत कुछ देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने की बात कही थी. इसे लेकर राज्यसभा में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने एक लिखित उत्तर में बताया कि अब तक अमेरिका द्वारा भारत पर कोई विशेष देश-आधारित या रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं लगाया गया है. हालांकि, अमेरिका ने सभी देशों से आयातित स्टील और एल्युमिनियम पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिसमें किसी भी देश को छूट नहीं दी गई है.

Advertisement

जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका की ओर से 13 फरवरी 2025 को जारी किए गए 'रेसिप्रोकल ट्रेड एंड टैरिफ़्स' मेमोरेंडम के तहत अमेरिकी वाणिज्य सचिव और व्यापार प्रतिनिधि को यह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं कि गैर-पारस्परिक व्यापार व्यवस्थाओं से अमेरिका को कितना नुकसान हो रहा है. इस संबंध में प्रत्येक व्यापारिक साझेदार (बिजनेस पार्टनर) के लिए डिटेल्ड रिपोर्ट और संभावित समाधान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके आधार पर अमेरिका किसी भी प्रासंगिक कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई कर सकता है.

'बारीकी से समीक्षा की जा रही'

मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त शुल्कों का प्रभाव बारीकी से परखा जा रहा है, क्योंकि पहले कुछ प्रमुख निर्यातक देशों को इस तरह की ड्यूटी से छूट दी गई थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई छूट नहीं दी गई है. भारत पर इसके संभावित प्रभावों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है.

Advertisement

टैरिफ को लेकर क्या कहा था ट्रंप ने?  

बता दें कि ट्रंप ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ ही भारत भी अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाता है, जो ठीक नहीं है. ट्रंप ने औपचारिक रूप से टैरिफ लागू होने की तारीख भी तय की थी, जो 2 अप्रैल 2025 है. भारत का दो बार नाम लेते हुए Donald Trump ने कहा था कि भारत हम 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पर टैरिफ लगाने वाले देशों पर आगामी 2 अप्रैल से अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा, न कम और न ज्यादा. उन्होंने ये भी कहा कि हमारा प्लान पहले रेसिप्रोकल टैरिफ को 1 अप्रैल को लागू करने का था, लेकिन मैं ये बिल्कुल नहीं चाहता था कि इसे लेकर अप्रैल फूल डे से जोड़कर देखा जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement