संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसद दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है. विपक्षी सांसद मांग रहे हैं कि इस मामले में गृहमंत्री सदन में बयान दें और संसद की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाए. जब राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे, तभी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में आकर हंगामा करने लगे, जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुस्से में आ गए.
दरअसल जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे, उसी समय डेरेक ओ ब्रायन वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और वो चेयर की तरफ बढ़ रहे थे. उसके बाद सदन के स्पीकर जगदीप धनखड़ गुस्से में आ गए और उन्होंने डेरेक को तुरंत हाउस से बाहर जाने के लिए कहा.
उपराष्ट्रपति और विपक्षी सांसदों के बीच हुई बहस
जिसके बाद चेयर के साथ अपमानजनक व्यवहार के आरोप में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन से सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि इस दौरान उपराष्ट्रपति और विपक्षी सांसदों के बीच कहा-सुनी भी हुई. इस दौरान उपराष्ट्रपति बेहद नाराज हुए.
शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए डेरेक सस्पेंड
इस घटना के बाद राज्यसभा के नेता सदन पीयूष गोयल ने टीएमसी सांसद को सस्पेंड करने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे मंजूर करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए डेरेक को निष्कासित किया जाता है. हालांकि अबतक इस पर डेरेक ओ ब्रायन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
I.N.D.I.A. गठबंधन ने की ये मांग
इस बीच I.N.D.I.A. गठबंधन ने मांग की है कि दोनों सदनों में गृह मंत्री इस घटना के बारे में बयान दें, जिसके बाद लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक और चौंकाने वाली घटना पर चर्चा हो. इसके बाद आरोपियों को पास देने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.