राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाए जाने पर अब कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि राकेश अस्थाना को नियमों की अनदेखी करके यह पद दिया गया है. पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि अस्थाना पीएम मोदी के चहेते हैं, इसलिए उन्हें यह पद सौंपा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि अस्थाना के रिटायरमेंट के सिर्फ चार दिन बाकी थे, फिर भी उनको नई पोस्टिंग दी गई.
बता दें कि IPS अधिकारी राकेश अस्थाना ने आज बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है.
पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'पहले के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर सर्विस के छह महीने से कम का वक्त बचा है तो फिर DGP स्तर की कोई नियुक्ति नहीं होगी.' खेड़ा ने आरोप लगाया कि केंद्र ने सभी मानदंडों को दरकिनार कर अस्थाना को यह पोस्ट दी है.
पोस्टिंग देने की वजह बताए केंद्र - पवन खेड़ा
खेड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि यह फैसला जनहित में लिया गया है, तो सरकार को इसके पीछे की वजह बतानी चाहिए. वह बोले, 'हम जानना चाहते हैं कि ऐसी क्या आवश्यकता थी, ऐसा क्या डर था.'
बता दें कि राकेश अस्थाना भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक रह चुके हैं.