scorecardresearch
 

Rakesh Jhunjhunwala Death: जब पीएम मोदी से मिले थे राकेश झुनझुनवाला, हुई थी उनकी शर्ट की चर्चा

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी शर्ट की जमकर चर्चा हुई थी. दरअसल राकेश झुनझुनवाला पीएम से मुलाकात के दौरान मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहने हुए थे.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी (फाइल फोटो)

Rakesh Jhunjhunwala Death: भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौत हो गई. हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की थी.

Advertisement

दरसअल पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दिगग्ज राकेश झुनझुनवाला मुड़ी-तुड़ी शर्ट पहने हुए थे. हालांकि बाद में राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि वह ऐसी शर्ट क्यों पहने हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शर्ट प्रेस कराई थी, इसके बाद भी उसमें सिलवटें पड़ गई तो वे क्या कर सकते हैं? 

शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि सच तो यह है कि वो शर्ट ही ऐसी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है? मुझे कौन सा क्लाइंट बनाना या कस्टमर बनाना है?' 

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि 'वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई. जीवंत, अतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी.' पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा है कि राकेश झुनझुनवाला भारत को लेकर बहुत बुलिश हैं. यही नहीं, उन्होंने झुनझुनवाला को वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला भी कहा. जो दर्शाता है कि दोनों के बीच किस तरह की सार्थक बातें हुई होंगी.

Advertisement

इसी साल मई में राकेश झुनझुनवाला ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा था कि बाजार में कोई बादशाह नहीं होता, लेकिन आने समय में भारत में 10 फीसदी की ग्रोथ आने वाली है. झुनझुनवाला ने कहा कि देश नए फेज में एंट्री कर रहा है और इस साल विकास दर 10 फीसदी रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement