सिंघु बॉर्डर पर आज किसान संगठनों की बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि उम्मीद है कि आज की मीटिंग में कोई समाधान निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज सिंघु बॉर्डर की मीटिंग पर संयुक्त किसान मोर्चा की पूरी टीम और इससे जुड़े सभी संगठन मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को छोड़ दें तो 4 से 5 बड़े मुद्दे हैं. इनमें एमएसपी, किसानों के खिलाफ दर्ज केस, केंद्रीय मंत्री टेनी के खिलाफ कार्रवाई और सरकार द्वारा जब्त ट्रैक्टर हैं. अगर इनपर कुछ सकारात्मक निर्णय हुआ तो आंदोलन खत्म हो जाएगा.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर पर राज्य सरकार के साथ लंबी मीटिंग हुई. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. राज्य सरकार ने किसानों पर दर्ज मामले को वापस लेने समेत दूसरे मांगों पर विचार करने के लिए किसान नेताओं को बुलाया था. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि इतनी लंबी बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी है. सरकार ने न तो नर्मी दिखाई और न ही गर्मी.
इसके बाद राकेश टिकैत का ये बयान आया है. टिकैत ने कहा है कि आज SKM की बैठक से कुछ उम्मीद है. राकेश टिकैत ने कहा कि कमेटी बनाने की बात है, और जो दूसरे मामले हैं उस पर चर्चा होगी. आज की मीटिंग में सीड बिल, ट्रैक्टर, बिजली, कमेटी गठन पर बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन इन्ही 4 से 5 मुद्दों पर खत्म हो जाएगा. इस पर सभी लोग एक मत हैं.
टिकैत ने कहा कि हरियाणा सरकार से कल बात हुई है. लेकिन केंद्र सरकार से कोई बात नही हुई, हमारी चिट्टी का जवाब भी नही मिला है. राकेश टिकैत ने कहा कि उम्मीद है कि समाधान हो जाना चाहिए.
किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी भी ली. राकेत टिकैत ने पीएम मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने कहा था कि 22 में किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. तो पहली जनवरी से हमारी आमदनी दुगनी होने जा रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद पिछले एक साल से दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब MSP पर गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.