Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Messages Quotes Images: राखी (Rakhi) का त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट विश्वास का प्रतीक है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश (Messages) भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर इन दिन को स्पेशल बना सकते हैं.
Raksha Bandhan Wishes, Rakhi messages Quotes Images Videos for Brother and Sister
सबसे अलग हैं भैया मेरा,
सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है, खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा!
रक्षाबंधन 2022 की शुभकामनाएं
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
जो बंधा एक धागे में,
वो भाई-बहन का प्यार है!
Happy Raksha Bandhan 2022
चंदन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
राखी की शुभकामनाएं.
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकुव की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan 2022
-----------------------------
होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan 2022
भाई सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं,
वो रास्ते को रोशन करते हैं
और चलने लायक बनाते हैं।
रक्षाबंधन की बधाई भैया!
भाई सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होते हैं,
वो रास्ते को रोशन करते हैं
और चलने लायक बनाते हैं।
रक्षाबंधनकी बधाई भैया!