scorecardresearch
 

Raksha Bandhan Wishes: 'विश्वास का धागा है, प्यार से बांधा है', इन स्पेशल मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi: भाई-बहन का रिश्‍ता दुनिया के खूबसबरत रिश्तों में से एक है. इसमें लड़ाई-झगड़े और तकरार के साथ ही एक दूसरे के लिए निस्‍वार्थ प्रेम भी होता है. भाई-बहन ही एक दूसरे के सबसे पहले और सबसे करीबी दोस्‍त होते हैं. इसी प्यारभरे रिशते को और खास बनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने बहन-भाई को ये खास मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes, messages, images and Quotes
Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes, messages, images and Quotes

> याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्‍योहार !
Happy Raksha Bandhan 2022

Advertisement

> विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

> आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी..
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी…!
Happy Raksha Bandhan 2022

> तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह।
Happy Raksha Bandhan 2022

> जब भी सोचता हूं तेरे बारे में,
तो बहुत याद आती हैं बचपन की..
लौट जाऊ फिर से उस दिनों में,
बस यही एक ख्वाहिश हैं मन की।
राखी की बधाई!

> ऐ रक्षाबंधन के त्यौहार,
साल मे एक बार से ज्यादा आ जाया कर..
ताकि मेरी बहन से मुलाकात बढ़ सके.
हैप्पी रक्षाबंधन टू यू सिस्टरऍ

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement