> याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan 2022
> विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
> आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी..
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी…!
Happy Raksha Bandhan 2022
> तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह।
Happy Raksha Bandhan 2022
> जब भी सोचता हूं तेरे बारे में,
तो बहुत याद आती हैं बचपन की..
लौट जाऊ फिर से उस दिनों में,
बस यही एक ख्वाहिश हैं मन की।
राखी की बधाई!
> ऐ रक्षाबंधन के त्यौहार,
साल मे एक बार से ज्यादा आ जाया कर..
ताकि मेरी बहन से मुलाकात बढ़ सके.
हैप्पी रक्षाबंधन टू यू सिस्टरऍ