scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव से की बात, जानिए किस विषय पर हुई चर्चा

राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने फोन पर बात की. इस दौरान भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वही दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी सहयोग, रक्षा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के एकीकरण और संयुक्त सैन्य अभ्यास को मजबूत करने पर सहमति जताई.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो PTI)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो PTI)

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. राजनाथ सिंह और पीट हेगसेथ ने खास कर के प्रौद्योगिकी सहयोग, रक्षा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के एकीकरण और संयुक्त सैन्य अभ्यास को मजबूत करने पर सहमति जताई. इसके अलावा वे स्टार्ट-अप व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच नवाचार सहयोग को बढ़ावा देने पर भी सहमत हुए.

Advertisement

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक व्यापक ढांचे का मसौदा तैयार करने पर भी सहमति बनी है. यह ढांचा 2025-2035 की अवधि के लिए द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

यह भी पढ़ें: 'PoK भारत का मुकुट मणि, इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा', जौनपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एजेंडा तैयार किया जाएगा

रक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर पोस्ट में कहा कि हमने मौजूदा रक्षा सहयोग की समीक्षा की और भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की.  उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई है, जिसमें परिचालन, खुफिया, सहयोग और रक्षा-औद्योगिक साझेदारी शामिल हैं. हम इन सभी क्षेत्रों में एक दूसरे का सहयोग बढ़ाने के लिए एक एजेंडा तैयार करने पर सहमत हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के रक्षा सचिव चुने गए फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट पीट हेगसेथ, विवादों में आ चुका है नाम

Advertisement

बता दें कि अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव चुना है. हेगसेथ को पिछले साल नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा विभाग का नेतृत्व करने के लिए नॉमिनेट किया था, लेकिन ये मामला विवादों में आ गया क्योंकि उन्हें यौन उत्पीड़न और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच का सामना करना पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement