समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने कुछ दिनों पहले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आपत्तिजनक बातें कही थी. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. अयोध्या मामले में हिंदू पक्ष के वकील रहे हरीशंकर जैन ने अटॉर्नी जनरल को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी और सपा सांसद के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही के लिए सहमति मांगी है.
वकील हरीशंकर जैन का कहना है कि न्यायपालिका की छवि बनाए रखना उनका कर्तव्य है ताकि देश के संवैधानिक ढांचे को कोई क्षति न पहुंचे. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि यह मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ कथित अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: SP नेता रामगोपाल यादव ने CJI चंद्रचूड़ को कहे उपशब्द, विवाद बढ़ने पर मारी पलटी, देखें
सीजेआई के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
हरीशंकर जैन का दावा है कि राम गोपाल यादव ने 21 अक्टूबर को मीडिया के साथ बातचीत में मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर वायरल है.
कुछ लोगों ने सीजेआई की बात को गलत समझा
अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए, जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पांच न्यायाधीशों की पीठ के माध्यम से इस विवाद को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उस पीठ के सदस्य थे. यह स्पष्ट है कि हर न्यायाधीश शपथ के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है और देश के संविधान ने ईश्वर की सर्वोच्चता को स्वीकार किया है.
यह भी पढ़ें: 'एकतरफा चुनाव होगा, भारी बहुमत से जीतेंगे...', UP उपचुनाव को लेकर बोले रामगोपाल यादव
हरीशंकर जैन ने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह भी जिक्र किया था कि अयोध्या मामले की जटिलताओं का समाधान खोजने में उन्होंने ईश्वर से मार्गदर्शन मांगा. कुछ लोगों ने इस टिप्पणी को गलत समझा और न्यायाधीश के खिलाफ अनावश्यक रूप से तीखी भाषा का इस्तेमाल किया.