scorecardresearch
 

राम माधव का पोर्टफोलियो बदला, बीजेपी से वापस RSS में आए

सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई. वहीं बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को एक बार फिर आरएसएस में वापस बुलाया गया. जबकि, बीजेपी में संगठन महामंत्री रह चुके रामलाल को संघ में अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख बनाया गया.

Advertisement
X
राम माधव (फोटो-aajtak)
राम माधव (फोटो-aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरएसएस की बैठक में लिया गया फैसला
  • राम माधव को बीजेपी से संघ में बुलाया गया
  • रामलाल संघ में बने अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई. वहीं बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को एक बार फिर आरएसएस में वापस बुलाया गया. जबकि, बीजेपी में संगठन महामंत्री रह चुके रामलाल को संघ में अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख बनाया गया. 

Advertisement

बेंगलुरू में शनिवार को आयोजित आरएसएस की बैठक में राम माधव को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त करने का अहम फैसला लिया गया. बता दें कि राम माधव पहले संघ से बीजेपी में महासचिव बनकर गए थे. अब उनकी फिर से संघ में वापसी हुई है. 

बीजेपी के महासचिव रहते हुए राम माधव जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं. लेकिन अब आरएसएस के फैसले के बाद वह संघ के कार्यों में जुटेंगे.  

उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सुरेश भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई. दत्तात्रेय 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व संभाल रहे थे.

सुरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 साल से यानी 2009 से आरएसएस में महत्वपूर्ण माने जाने वाले सरकार्यवाह के पद पर थे और अब दत्तात्रेय होसबोले को नए सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई है. आरएसएस में सरसंघचालक के बाद सरकार्यवाह पद को नंबर दो का पद माना जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement