scorecardresearch
 

'फाइनल निमंत्रण नहीं आया, 22 जनवरी के बाद सपरिवार अयोध्या जाऊंगा', बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन वह माता-पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे. मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं. 

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें अभी इसे लेकर औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन वह माता-पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे. मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक पत्र मिला है. लेकिन मुझे बताया गया था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निजी निमंत्रण भी भेजा जाएगा, जो अभी तक नहीं मिला है. सुरक्षा कारणों की वजह से एक निमंत्रण पर सिर्फ एक ही शख्स को वहां जाने की मंजूरी दी गई है. इस वजह से मैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा. 

इस बीच दिल्ली के शराब घोटाले मामले में ईडी की ओर से केजरीवाल को भेजे गए समन पर उन्होंने कहा कि हम कानूनी प्रक्रियाओं के तहत ही काम करेंगे. हम कानून के अनुसार ही आगे कदम उठाएंगे.

Advertisement

तीर्थयात्रा को लेकर बुजुर्गों के लिए 86 ट्रेनें भेजीं

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने के लिए भेजते हैं. हम अभी तक ऐसी 86 ट्रेनें भेज चुके हैं, जिनमें 82000 यात्री तीर्थयात्रा कर चुके हैं. 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ होगा तो उसके बाद हमारी कोशिश है के अयोध्या के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेन भेज सकें क्योंकि लोगों में रामलला के दर्शन करने के लिए बहुत उत्साह है.

उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर की राजनीति से जुड़े सवाल पर कहा कि मेरे ख्याल से मंदिर तो भावना की बात है. अपने धर्म के हिसाब से सबका अपना अपना विश्वास है.वह तो भावना भक्ति की बात है उसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी हैं. इस बीच अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र कह चुके हैं कि  राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप होंगे. मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा. मंदिर बनकर पूरा हो गया है.

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा. इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है और शायद कल रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 16 जनवरी के राम लला की पुरानी और नई दोनों मूर्तियां नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा खोला जाएगा. 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने इस अवसर पर श्रद्धा रखते हुए सभी धार्मिक प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई है. वहीं, पीएम मोदी ही भगवान राम का नेत्रपट खोलेंगे.

वहीं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है. कांग्रेस और AAP सहित विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement