एशिया का सबसे बड़ा बाजार सदर बाजार इन दिनों अयोध्या से लेकर राजधानी दिल्ली को सजाने की सामग्री से सजा हुआ है. आपको यहां हर दुकान पर श्रीराम के झंडे, कटआउट से लेकर बैनर मिल जाएंगे. इन्हें खरीदने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं. ताकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर को बाजार को मार्केट को गली मोहल्ले को सजा सके और भगवान राम का स्वागत कर सकें.
सदर बाजार में सालों से झंडे बैनर का काम करने वाले सौरव का कहना है कि जब उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख सुनी. उसके बाद से ही यहां पर कारोबार तेजी के साथ बड़ा है. पहले वे झंडा ही भेज रहे थे लेकिन अब उनकी दुकान पर पेन से लेकर अलग-अलग वैराइटी की कैप और शर्ट यहां तक की सर्दियों के चलते शॉल भी आपको अयोध्या और भगवान राम के रंग में नजर आएंगे.
सौरव बताते हैं कि उनकी दुकान पर रोजाना अलग-अलग मार्केट के कारोबारी, एसोसिएशन, मंदिर, ट्रस्ट, आरडब्ल्यूए से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं ताकि 22 जनवरी को अपने घर और आसपास के लोगों को राममय कर सकें.
22 जनवरी को दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी और इस शोभायात्रा के दौरान इस यात्रा में शामिल लोग घरों, दुकानों पर जाकर पटका पहनाएंगे, फूल बरसाएंगे और भगवान राम के झंडे देंगे ताकि वह अपने दुकान और घरों में लगा सकें.
पड़ोसी राज्यों से भी लोग आ रहे खरीदारी करने
दुकानदारों का कहना है कि खरीदारी करने के लिए हर कोई बढ़-चढ़कर इन दोनों सदर बाजार पहुंच रहा है. पॉलीटिकल पार्टी के भी लोग पहुंच रहे हैं इनमें ज्यादातर बीजेपी के लोग हैं, जो अलग-अलग जिलों से आसपास के राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद, हरियाणा के जिलों से आकर यह सामग्रियां खरीद रहे हैं ताकि 22 जनवरी से पहले लोगों के बीच जाकर उनको बांट सकें.
यहां दुकानों में भगवान राम के झंडों की डिमांड है, जहां हर साइज के झंडों की सबसे ज्यादा डिमांड है, जिसे आप आसानी से घर दुकान बाजार में लगा सकते हैं. इसके बाद भगवान राम की कैप और पटके की डिमांड है.
दुकानदारों का कहना है कि राम मंदिर बनने से उनके कारोबार को काफी स्पीड मिली है. हर साल गणतंत्र दिवस पर तिरंगे झंडे और 26 जनवरी से रिलेटेड सामग्री ही बेचा करते थे. लेकिन इस बार उनका कारोबार दोगुना हुआ है. उम्मीद है कि अब हर साल उनका कारोबार बढ़ेगा.