
सहकारी समिति इफको (IFFCO) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. इफको ने 2.51 करोड़ रुपये का चेक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को सौंपा.
सहकारी समिति ने एक बयान में कहा, ‘यह योगदान इफको परिवार द्वारा सद्भाव स्वरूप किया गया है.’ इफको के चेयरमैन बलविन्द सिंह नकई ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय के पक्ष में चेक दिया. मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी इसी के पास है.
इसके अलावा इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने भी व्यक्तिगत रूप से मंदिर निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपये का दान दिया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने विहिप को मंदिर निर्माण के लिये कोष संग्रह की जिम्मेदारी दी है. राम मंदिर के लिए अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का धन इकट्ठा हो चुका है.
प्रधानमंत्री ने रखी थी नींव, नए मॉडल के साथ बनेगा मंदिर
मौजूदा वक्त में राम मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है और गर्भ गृह के पास से मिट्टी हटाने का काम हो रहा है. बता दें कि मंदिर का निर्माण नए डिजाइन लेकिन पुरानी पद्धति से ही किया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते साल ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई थी, जिसके बाद जरूरी काम शुरू हो गया था. अब डिजाइन को अंतिम रूप देने का काम हो रहा है, जिसके बाद काम लगातार पूरा किया जाना है. ट्रस्ट का लक्ष्य है कि साढ़े तीन साल में राम मंदिर का निर्माण किया जाए.
देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा रहा
एक ओर मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं, तो दूसरी ओर ट्रस्ट की ओर से देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. कई बड़ी हस्तियों के अलावा देश के अलग-अलग घरों में जाकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा हो रहा है.