अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति कब लगेगी, इस तारीख का ऐलान कर दिया गया है. मूर्ति निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के एक प्रमुख सदस्य और राम मंदिर के प्रबंधन ने बुधवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में भगवान रामलला की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा.'
चुनावों से मंदिर का कोई लेना-देना नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया, 'मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.' गोविंद देव गिरि ने यह भी कहा कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था. लेकिन अब भगवान को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने का समय आ गया है.'
मूर्ति लगने के बाद भी चलता रहेगा काम
वे बोले कि मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद भी मंदिर का काम जारी रहेगा. हमारा लक्ष्य गर्भगृह, पहली मंजिल पर काम पूरा करना और जनवरी 2024 से पहले दर्शन की व्यवस्था करना है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि भारत के लिए दुनिया का नजरिया अब बदल गया है. उन्होंने कहा, 'योग, आयुर्वेद और भारतीय संगीत दुनियाभर में पहुंच गया है और पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक क्रांति होगी.'