scorecardresearch
 

Ram Mandir Pran Pratishtha: 'शीतलहर से ज्यादा राम लहर...', प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जा रहे धीरेंद्र शास्त्री ने आजतक से देश के माहौल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हर कोई राम का नाम ले रहा है. देश में अभी शीतलहर से ज्यादा राम लहर है. लोग बस यही पूछते हैं कि अयोध्या जा रहे हैं क्या आप?

Advertisement
X
आजतक से बातचीत करते बाबा बागेश्वर
आजतक से बातचीत करते बाबा बागेश्वर

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन्हीं में एक धीरेंद्र शास्त्री भी हैं, जो आज ही दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले आजतक से उन्होंने राम के आगमन और मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर बात की. उन्होंने कहा के देश में 'शीतलहर से ज्यादा वर्तमान में राम लहर चल रहा है.'

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कल 22 तारीख का सिर्फ देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इंतजार है. पहली बार भारत में कोई ऐसा धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है जिसे इंटरनेशनल मीडिया भी कवर करेगी. ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि 'प्रभू श्री राम मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. देश का माहौल ये है कि जहां भी जाओ लोग पूछते हैं अयोध्या जा रहे हैं आप?'

धीरेंद्र शास्त्री ने रामराज्य पर क्या कहा?

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'देश में राम लहर चल रहा है और जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, इसी को रामराज्य कहते हैं. रामराज्य का श्री गणेश हो चुका है. वर्तमान में यह इसलिए लग रहा है कि सबके बीच एकता आई है और जातिवाद की बात कम हो रही है. वर्तमान में श्री राम की चर्चा ज्यादा हो रही है. प्रभू श्री राम का मतलब इस विश्व की जो मर्यादा है, भारत के जो प्राण हैं वो प्रभू श्री राम हैं. देश के तमाम लोगों के हृदय में जो रक्त  बह रहा है वो प्रभू श्री राम के नाम की है.'

Advertisement

'जगह-जगह दीपावली मनाने की तैयारी'

यह पूछे जाने पर कि जब धीरेंद्र शास्त्री लोगों से मिलते हैं तो उनसे क्या बात करते हैं? उन्होंने कहा कि हमने लोगों को जो अनुभव किया है लोगों से जो समझा है वो एक ही चीज है कि हम अयोध्या कब पहुंचेंगे. 22 जनवरी को तो प्रधानमंत्री ने आम लोगों के लिए रोक लगाई है. अभी लोगों की वाणी कम बोल रही है और आंखें ज्यादा बोल रही है. अयोध्या की बात करते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. जगह-जगह दीपावली मनाने की तैयारी चल रही है.

'राम ने सबको एक कर दिया, सारे भेद खत्म हो गए'

धीरेंद्र शास्त्री के साथ जा रहे एक अन्य शख्स ने आजतक से कहा कि राम जी ने सबको एक कर दिया है. सारे भेद जो समाज में थे वो सब खत्म हो गए और राम ने सबको इकट्ठा कर दिया. लोग किसी भी मजहब के हों सब राम की बात कर रहे हैं. कल 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 12.20 बजे शुरू होगी. इस कार्यक्रम में यजमान के तौर पर 14 जोड़ों को निमंत्रण दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement