scorecardresearch
 

कर्नाटक के रामनगर में राम मंदिर बनाने की योजना, सीएम योगी को आमंत्रित करेगी सरकार

कर्नाटक के रामनगर जिले में सरकार राम मंदिर बनाने की योजना बना रही है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान वहीं रुके थे. योजना के मुताबिक कर्नाटक सरकार राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करेगी.

Advertisement
X
कर्नाटक में राम मंदिर बनाने की योजना
कर्नाटक में राम मंदिर बनाने की योजना

कर्नाटक सरकार रामनगर जिले में राम मंदिर बनाने की योजना बना रही है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान वहीं रुके थे. योजना के मुताबिक कर्नाटक सरकार राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करेगी.

Advertisement

बता दें कि रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अयोध्या में श्री राम मंदिर की तर्ज पर रामदेवराबेट्टा में एक मंदिर बनाने के लिए एक विकास समिति गठित करने का आग्रह किया था.  

दक्षिण की अयोध्या बनाने की मांग

बोम्मई और मुजराई मंत्री शशिकला जोले को लिखे पत्र में, उन्होंने मांग की थी कि कर्नाटक के रामनगर जिले में रामदेवराबेट्टा को दक्षिण भारत की अयोध्या के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. नारायण ने कहा कि रामदेवराबेट्टा में मुजरई विभाग की 19 एकड़ जगह का उपयोग कर श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.

इस क्षेत्र को सुग्रीव ने किया स्थापित

उन्होंने कहा, 'क्षेत्र के लोगों में एक दृढ़ विश्वास है कि सुग्रीव ने रामदेवराबेट्टा को स्थापित किया था. जिले के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, रामदेवराबेट्टा को एक विरासत और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. इससे हमें अपनी संस्कृति को भी पोषण पर्यटन के रूप में चित्रित करने में मदद मिलेगी.' 

Advertisement

'इस क्षेत्र में भगवान राम और सीता ने बिताया था एक साल'

मंत्री ने कहा, 'लोग यह भी मानते हैं कि श्री राम ने वनवास के दिनों में सीता और लक्ष्मण के साथ वन में एक वर्ष बिताया था. उनका यह भी मानना ​​है कि सात महान संतों ने यहां अपनी तपस्या की थी. इसके अलावा, यह देश में एक प्रमुख गिद्ध संरक्षण क्षेत्र है.' उन्होंने पत्र में कहा कि रामदेवराबेट्टा और रामायण के बीच पारंपरिक संबंध त्रेतायुग के युग से हैं.

Advertisement
Advertisement