scorecardresearch
 

ओडिशा के कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी राम की मूर्ति, 1 घंटे में हुई तैयार

रामनवमी के मौके पर ओडिशा के एक कलाकार ने राम की सबसे छोटी मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति की ऊंचाई सिर्फ 4.1 सेंटीमीटर है. गंजम जिले के रहने वाले सत्यनारायण महाराणा ने इस मूर्ति को एक घंटे में बनाया है.

Advertisement
X
इसे सत्यनारायण महाराणा ने बनाया है.
इसे सत्यनारायण महाराणा ने बनाया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंजम के सत्यनारायण महाराणा ने बनाई मूर्ति
  • लकड़ी से बनी मूर्ति की हाइट सिर्फ 4.1 सेंटीमीटर

रामनवमी के मौके पर ओडिशा के कलाकार ने दुनिया की सबसे छोटी राम की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति की ऊंचाई सिर्फ 4.1 सेंटीमीटर है. गंजम के रहने वाले सत्यनारायण महाराणा ने इस मूर्त को महज एक घंटे में तैयार किया है. उनका दावा है कि ये दुनिया की सबसे छोटी लकड़ी से बनी राम की मूर्ति है. 

Advertisement

ओडिशा के गंजम जिले में रहने वाले सत्यनारायण महाराणा छोटी-छोटी मूर्ति बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. वो सैंड आर्टिस्ट भी हैं. अब जब रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है, तो ऐसे में उन्होंने भगवान राम की सबसे छोटी मूर्ति बनाई है. न्यूज एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को उन्हें बनाने में सिर्फ एक घंटे का वक्त लगा. मूर्ति की हाइट भी महज 4.1 सेंटीमीटर ही है.

रामनवमी के मौके पर उन्होंने शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, "मैं आप सबको रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी घर पर ही रहें और कोरोना से बचे रहें. घर पर ही पूजा करें. बाहर ना निकलें."

ये पहला मौका नहीं है, जब सत्यनारायण ने किसी भगवान की सबसे छोटी मूर्ति बनाई हो. इससे पहले शिवरात्री के मौके पर भी उन्होंने भगवान शिव की सबसे छोटी मूर्ति बनाई थी. शिवरात्री पर उन्होंने लकड़ी और पत्थर की मदद से भगवान शिव और शिवलिंग की छोटी-छोटी मूर्तियां बनाई थीं. उन्होंने लकड़ी से 5 मिमी और पत्थर से 1.3 सेमी की मूर्ति बनाई थी. साथ ही पत्थर से 7 मिमी का शिवलिंग और लकड़ी से 3 मिमी के साइज का शिवलिंग बनाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement