scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में पहली बार रामनवमी पर छुट्टी की ऐलान, BJP ने ममता बनर्जी पर किया कटाक्ष

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने पहली बार राम नवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की है. सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा और सरस्वती पूजा बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने पहली बार राम नवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की है. एजेंसी के मुताबिक, सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा और सरस्वती पूजा बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं.

Advertisement

कई अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक अवकाश होता था, लेकिन राम नवमी पर बंगाल में अवकाश नहीं होता था. इस बार सरकार ने अवकाश की घोषणा की है. इस बार बंगाल सरकार की इस घोषणा को चुनावी वर्ष के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शरद पवार ने ममता बनर्जी की तारीफ की, बोले-PM मोदी को बंगाल की मुख्यमंत्री पर गर्व होना चाहिए

ममता बनर्जी की इस घोषणा पर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कटाक्ष किया है. अमित मालवीय ने कहा कि ममता ने ऐसा अपनी हिंदू विरोधी छवि को भुनाने के लिए किया है. लेकिन अब बहुत देर हो गई है. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि ममता बनर्जी जो हर बार 'जय श्री राम' सुनते ही गुस्से से नीली हो जाती थीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल में राम नवमी (17 अप्रैल) को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. ऐसा उन्होंने अपनी हिंदू विरोधी छवि को भुनाने के लिए किया है. हालांकि बहुत देर हो चुकी है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि रामनवमी के जुलूस पर कोई पथराव न हो. अंत में उन्होंने जय श्री राम लिखा है.

Advertisement

ममता की कोलकाता में रैली
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) रविवार को कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल रैली के साथ लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. रैली के जरिए पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी समर्थकों को एकजुट करने और चुनाव के लिए माहौल तैयार करने का काम करेंगी. पार्टी का दावा है कि रैली में छह से आठ लाख तक की भारी भीड़ हो सकती है.

2019 में TMC की सीटें कम हुईं
ब्रिगेड परेड ग्राउंड एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे शुरू में ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के दौरान परेड ग्राउंड के रूप में स्थापित किया गया था. जनवरी 2019 की विपक्षी बैठक के बाद मैदान में TMC की यह पहली बड़ी रैली है. अपने मजबूत जमीनी स्तर के संगठन के बावजूद टीएमसी की सीटों की संख्या 2019 में 34 से घटकर 22 पर आ गई, जबकि भाजपा ने राज्य में 18 सीटें अपने नाम की.

Live TV

Advertisement
Advertisement