scorecardresearch
 

क्या हावड़ा में बदला गया रामनवमी जुलूस का रूट? CM ममता के दावे के बाद TMC और VHP आमने-सामने

रामनवमी के मौके पर हावड़ा में हुई हिंसा मामले ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. टीएमसी बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच पुलिस ने एक लेटर जारी कर बताया है कि वीएचपी और अंजनी पुत्र सेना (Anjani Putra Sena) को उस रूट पर जाने की अनुमति ही नहीं दी गई थी, जहां उन्होंने रैली निकाली थी. इस पर शोभा यात्रा के संयोजक ने पलटवार किया है.

Advertisement
X
रामनवमी पर हावड़ा में हिंसा (फोटो- पीटीआई)
रामनवमी पर हावड़ा में हिंसा (फोटो- पीटीआई)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा से सियासी पारा हाई है. तनाव को देखते हुए हावड़ा साउथ इलाके में धारा-144 लागू है. इसी बीच हावड़ा पुलिस ने एक लेटर जारी कर बताया है कि वीएचपी और अंजनी पुत्र सेना (Anjani Putra Sena) को उस रूट पर जाने की अनुमति ही नहीं दी गई थी, जहां उन्होंने रैली निकाली थी. ये लेटर 21 मार्च का है. इस पर शोभा यात्रा के संयोजक एवं वीएचपी नेता इंद्रदेव दुबे ने पलटवार किया है.

Advertisement

दस वर्षों से इसी रूट से निकल रही है यात्रा- इंद्रदेव दुबे

इंद्रदेव दुबे ने कहा कि पिछले दस वर्षों से 6 किलोमीटर के इसी रूट से यात्रा निकल रही है. यात्रा से पहले हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों, पुलिस कमिश्नर ऑफिस और अन्य संबंधित लोगों को लिखित रूप से सूचित कर दिया था. इसमें रूट के बारे में बता दिया गया था. इस दौरान हमने विशेष रूप से उस 100 मीटर क्षेत्र में रहने का अनुरोध भी किया था, जहां पिछले साल भी पथराव हुआ था.

hawra letter
पुलिस द्वारा वीएचपी को भेजा गया लेटर

पुलिस से परमिशन ही नहीं ली गई- अभिषेक बनर्जी

इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का कहना है कि जुलूस को लेकर पुलिस से परमिशन ही नहीं ली गई थी. जुलूस के आयोजकों ने अनुमति के लिए आवेदन किया था, जिसके दस्तावेज उन्होंने दिखाए थे, लेकिन सूचना या आवेदन अनुमति देने के लिए पर्याप्त नहीं थे. इसी वजह से पुलिस ने उनसे कुछ शर्तों का पालन करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि यात्रा में शामिल लोग उस क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे, जहां अनुमति देने से इनकार किया गया था.

Advertisement

शोभायात्रा के दौरान हुई थी हिंसक झड़प

बता दें कि हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इसके अलावा इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी हिंसा की घटना सामने आई. हावड़ा के शिबपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

इनमें घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी पत्थर फेंके. भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आगजनी की. शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी.

हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. कहा, वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं. उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement