scorecardresearch
 

राम रहीम की पैरोल को खारिज करने की मांग, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

राम रहीम यौन शोषण, पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्या मामले में पिछले 5 सालों से जेल में है. अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. दिवाली से पहले 15 अक्टूबर को राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई थी.

Advertisement
X
राम रहीम की पैरोल को दी गई चुनौती
राम रहीम की पैरोल को दी गई चुनौती

डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख और रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर है. विपक्षी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही हैं. इसी बीच राम रहीम की पैरोल को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. वकील HC अरोड़ा ने हाईकोर्ट से राम रहीम की पैरोल को खारिज करने की मांग की है. कुछ दिन में इस पर सुनवाई होगी. इससे पहले राम रहीम के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार अंशुल छत्रपति ने भी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की पैरोल पर आपत्ति जताई थी. 

Advertisement

राम रहीम यौन शोषण, पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्या मामले में पिछले 5 सालों से जेल में है. अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. दिवाली से पहले 15 अक्टूबर को राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई थी.


हरियाणा सरकार पर उठे सवाल

डेरा सच्चा सौदा का चीफ गुरमीत राम रहीम इस वक्त बरनावा के आश्रम में मौजूद है, जहां उसके साथ उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्य भी हैं. उसके भक्त भारी संख्या में आश्रम पहुंच रहे हैं. जहां उनकी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. आश्रम में अनजान लोगों के प्रवेश पर रोक है. केवल डेरा के सदस्य और अनुयायी ही अंदर जा सकते हैं. ऐसे में रेपिस्ट बाबा की पैरोल पर सवाल उठ रहे हैं. हरियाणा की खट्टर सरकार भी सवालों के घेरे में आ गई है. आरोप लग रहा है कि हरियाणा सरकार राम रहीम को अपने चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है. बार-बार उसे पैरोल दिया जा रहा है.

Advertisement

नेता भी ले रहे हैं आर्शीवाद 

हरियाणा की आदमपुर सीट पर उपचुनाव और पंचायती चुनाव होने जा रहा है. यही वजह है कि विपक्षी पार्टियों ने सत्ता में काबिज भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उसकी पैरोल भी विपक्ष के निशाने पर है. हालांकि कई राज नेता राम रहीम का आशीर्वाद लेने के लिए उसके सत्संग में जा रहे हैं. पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी दोषी बाबा का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. भाजपा नेताओं का राम रहीम के सामने नतमस्तक होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी देखें 

 

Advertisement
Advertisement