मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से हम सभी दुखी हैं. उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना के LJP ऑफिस लाया गया है, जहां पर अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उनके पुत्र चिराग पासवान से भी मुलाकात की और सांत्वना दिया.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पहुंचे हैं.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लाया गया. रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. इतना ही नहीं जब रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. इस बात से अनिल साधु नाराज हो गए और पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को भी रोक दिया.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शाम पांच बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. पटना हवाई अड्डे से सीधे उन्हें विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां पर अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद पार्टी मुख्यालय में समर्थक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन कर पाएंगे. शनिवार दोपहर 1.30 बजे रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार होगा.
राम विलास पासवान के पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे. राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के साथ वायुसेना विशेष विमान से उनके परिवार के सदस्यों के साथ रविशंकर प्रसाद भी दोपहर 2 बजे पटना जाएंगे. जहा कल सुबह 10 गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री राम विलास पासवान जी के दुःखद निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। pic.twitter.com/eVAXQxjQBx
— BJP (@BJP4India) October 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके अलावा शरद पवार समेत देश के अन्य कई नेता भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सभी नेता पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/b6Hd5U0RDw
भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: BJP national president JP Nadda pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/Q18dAPhm0c
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर लाया गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज यहां पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.
राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को अब उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स अस्पताल पहुंचे. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, फिर पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा.
Delhi: Mortal remains of Union Minister and LJP leader #RamVilasPaswan being taken to his residence from AIIMS (All India Institute of Medical Sciences).
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/hfxd2vMEIT
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया गया है.
Delhi: Flags at Rashtrapati Bhavan and Parliament fly at half-mast to condole the demise of Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan. pic.twitter.com/n1Aj8Cy8Si
— ANI (@ANI) October 9, 2020
आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर सामने आते ही तमाम राजनेताओं और सोशल कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रियाएं आईं. पीएम मोदी ने अपना दुख शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब की गरिमापूर्ण जिंदगी की सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक था." पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में हुआ था. वही उनकी मृत्यु 08 अक्टूबर 2020 को दिल्ली के एक अस्पताल में हुई. रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे. उनके पास 5 दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था जिसमें वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे. उन्होंने अपने क्षेत्र में दलितों की आवाज़ बुलंद की, जिसके बाद कई मुकामों पर पहुंचे. रामविलास पासवान कई केंद्र की सरकारों में मंत्री पद पर रहे.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर अस्पताल से सीधा लाया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना में लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यालय लाया जाएगा. रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में किया जाएगा.