scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर लाया गया LJP ऑफिस, अंतिम दर्शन के लिए लगी भीड़

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अक्टूबर 2020, 11:25 PM IST

बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन गुरुवार की शाम को उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निधन की जानकारी दी. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया. आज रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जाएगा.

रामविलास पासवान को विदाई रामविलास पासवान को विदाई

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन
  • लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में ली अंतिम सांस
  • पीएम-राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने जताया दुख
  • आज पटना ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर
11:25 PM (4 वर्ष पहले)

रामविलास पासवान के काम को याद रखेगा बिहार: नीतीश

Posted by :- deepak kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से हम सभी दुखी हैं. उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए. 

11:19 PM (4 वर्ष पहले)

चिराग पासवान से मिले तेजस्वी यादव

Posted by :- deepak kumar

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना के LJP ऑफिस लाया गया है, जहां पर अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उनके पुत्र चिराग पासवान से भी मुलाकात की और सांत्वना दिया. 

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

पटना एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नीतीश

Posted by :- deepak kumar

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पहुंचे हैं. 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट के अंदर दाखिल नहीं होने दिया तो दामाद ने किया हंगामा

Posted by :- deepak kumar

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लाया गया. रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. इतना ही नहीं जब रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. इस बात से अनिल साधु नाराज हो गए और पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को भी रोक दिया. 

Advertisement
3:12 PM (4 वर्ष पहले)

शाम को पांच बजे पटना ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शाम पांच बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. पटना हवाई अड्डे से सीधे उन्हें विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां पर अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद पार्टी मुख्यालय में समर्थक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन कर पाएंगे. शनिवार दोपहर 1.30 बजे रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार होगा.

11:22 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

राम विलास पासवान के पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे. राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर के साथ वायुसेना विशेष विमान से उनके परिवार के सदस्यों के साथ रविशंकर प्रसाद भी दोपहर 2 बजे पटना जाएंगे. जहा कल सुबह 10 गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके अलावा शरद पवार  समेत देश के अन्य कई नेता भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किए अंतिम दर्शन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सभी नेता पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की.

Advertisement
9:59 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन जारी

Posted by :- Mohit Grover

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर 12 जनपथ स्थित उनके आवास पर लाया गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज यहां पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे.

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

घर लाया जा रहा है रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover

राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को अब उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स अस्पताल पहुंचे. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, फिर पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा.

9:00 AM (4 वर्ष पहले)

आधा झुकाया गया तिरंगा

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया गया है. 

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement
7:22 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
7:20 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से दुखी पीएम मोदी, कहा- मैंने एक दोस्त खो दिया

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर सामने आते ही तमाम राजनेताओं और सोशल कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रियाएं आईं. पीएम मोदी ने अपना दुख शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब की गरिमापूर्ण जिंदगी की सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक था." पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से दुखी पीएम मोदी, कहा- मैंने एक दोस्त खो दिया

7:19 AM (4 वर्ष पहले)

दलितों की आवाज से सत्ता के गलियारों तक

Posted by :- Mohit Grover

रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में हुआ था. वही उनकी मृत्यु 08 अक्टूबर 2020 को दिल्ली के एक अस्पताल में हुई. रामविलास पासवान देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे. उनके पास 5 दशक से भी ज्यादा का संसदीय अनुभव था जिसमें वह 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे. उन्होंने अपने क्षेत्र में दलितों की आवाज़ बुलंद की, जिसके बाद कई मुकामों पर पहुंचे. रामविलास पासवान कई केंद्र की सरकारों में मंत्री पद पर रहे. 

7:19 AM (4 वर्ष पहले)

पटना ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर अस्पताल से सीधा लाया जाएगा.  दोपहर 2 बजे के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना में लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यालय लाया जाएगा. रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement