Ram Navami Wishes in Hindi: पूरे देश में 16 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. राम नवमी के दिन प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा की जाती है. ये हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र पर रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. राम नवमी के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, WhatsApp के जरिए खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
>राम नवमी के मौके पर भारतीयों को एकता सूत्र में बांधकर रखने का सफल प्रयास करें.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
>राम तो घर-घर में हैं,
राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में हैं
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
> गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
>राम नवमी का पर्व हर मानव को आशावादी बनने का वरदान दे और सभी का कल्याण हो.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
>राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलों को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
Happy Ram Navami
> राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए
राम नवमी की शुभकामनाएं!
> गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की हार्दिक बधाई.