Ramadan Wishes 2025, Happy Ramzan: इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में रविवार यानी 2 मार्च को पहला रोज़ा है. आमतौर पर रमज़ान का महीना 29 से 30 दिन का होता है जो ईद के चांद के साथ खत्म होता है. रमज़ान के मौके पर आप Facebook, WhatsApp के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर मुबारकबाद दे सकते हैं.
> दुआ मिले बंदों से और खुशी मिले जग से
साथ मिले अपनों से और रहमत मिले रब से
Happy Ramadan!
> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Ramadan 2025 Mubarak
> रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी
Happy Ramadan 2025
> ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है.
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है.
Happy Ramadan 2025
> रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं.
Happy Ramadan 2025
> ऐ चांद उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना!
Happy Ramadan 2025
> कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे मेरे दरम्यां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का
Happy Ramadan 2025.
>चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक!
>रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमज़ान मुबारक!
>चांद की रोशनी चुपके से छू जाए
आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए
आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो
खुदा से हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए...
रमज़ान की मुबारकबाद!