scorecardresearch
 

रामदास अठावले ने 'सुधारी' शशि थरूर की इंग्लिश, बताया कैसे लिखा जाता है BUDGET

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट पर भाषण के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर ने अठावले 'हैरान' एक्सप्रेशन में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रामदास अठावले ने शशि थरूर द्वारा लिखे गए शब्दों में सुधार की जरूरत बताई है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अठावले और थरूर के बीच इस बातचीत का ट्वीट वायरल
  • अठावले ने थरूर को बतलाई 'REPLY' की स्पेलिंग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से लोक सभा सांसद शशि थरूर अपनी अंग्रेजी की नॉलेज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कई बार वो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे शब्द भी लिख देते हैं, जिनके मतलब का पता लगाने के लिए कई दिग्गज डिक्शनरी की मदद लेते हैं. लेकिन गुरुवार को उनके द्वारा लिखे अंग्रेजी के शब्दों में सुधार करने की बात को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का एक ट्वीट काफी चर्चा में है. 

Advertisement

दरअसल गुरुवार को शशि थरूर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर दिए जाने वाले भाषण के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि तकरीबन दो घंटे चली बजट बहस के जवाब में यह तस्वीर सब कुछ कहती है. मंत्री रामदास अठावले के चेहरे पर हैरान रह जाने वाले भाव सब कुछ बयान कर रहे हैं. 
 

इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी रिएक्शन आया है. जिसमें उन्होंने शशि थरूर को जवाब देते हुए उनके द्वारा लिखे गए अंग्रेजी के शब्दों में सुधार की बात भी की है. रामदास अठावले और शशि थरूर के बीच इस बातचीत का यह ट्वीट अब चर्चा का विषय बना हुआ है. 

 

अपनी अंग्रेजी से लोगों को डिक्शनरी निकालने पर मजबूर करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते साल दिसंबर में बीजेपी पर हमला बोलने के लिए एक और नए शब्द का इस्तेमाल किया. बीजेपी पर हमला करते हुए शशि थरूर ने 'Allodoxaphobia' शब्द को ट्वीट किया. हालांकि शशि थरूर ने न सिर्फ इस शब्द को ट्वीट किया, बल्कि इसका मतलब भी बताया. उन्होंने बताया कि Allodoxaphobia शब्द का मतलब होता है 'विचारों का बेवजह डर.'
 

Advertisement

इससे पहले थरूर ने 'farrago' और 'troglodyte' जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. farrago मतलब जहां कन्फ्यूज्ड मिक्सचर होता है वहीं, troglodyte का मतलब उस व्यक्ति से होता है जिसे जानबूझकर अज्ञानी या पुराने जमाने का माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement